Bihar by-Election: भीषण गर्मी में भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे मतदाता
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही चिलचिलाती धूप का सामना करते हुए बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े दिखे.
पटना, 12 अप्रैल : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही चिलचिलाती धूप का सामना करते हुए बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े दिखे. चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान के पहले दो घंटों में सुबह नौ बजे तक 11.20 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पूरे निर्वाचन क्षेत्र के 350 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. तापमान अधिक होने के बावजूद महिलाएं सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर निकल रही हैं.
कई मतदाताओं ने दावा किया है कि वे राज्य में सरकार बदलने के लिए वोट डाल रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या एक सीट से फर्क पड़ेगा, तो उन्होंने कहा कि यह संकेत देने के लिए पर्याप्त होगा कि लोग राज्य में सरकार बदलना चाहते हैं. बिहार निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी के अनुसार, बोचहां विधानसभा क्षेत्र में 29,0764 मतदाता हैं, जिनमें 15,3078 पुरुष और 13,7382 महिला हैं. तीन महिला उम्मीदवारों सहित 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. बोचहां विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान 24 नवंबर, 2021 को वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के कारण हो रहा है. बीमारी के कारण उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : नाबालिग छात्र ने स्कूल शिक्षिका को इंस्टाग्राम पर अश्लील सामग्री भेजी
बोचहां में त्रिकोणीय मुकाबला है जहां राजद ने दिवंगत मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को सीट दी है. उन्हें मुख्य रूप से बीजेपी की बेबी कुमारी और वीआईपी की डॉ गीता कुमारी से चुनौती मिल रही है. गीता दिग्गज दलित नेता रमई राम की बेटी हैं. बोचहां विधानसभा क्षेत्र में 22 ब्लॉक और 285 मतदान केंद्र हैं, जो सभी ग्रामीण क्षेत्र में हैं. वोटों की गिनती 16 अप्रैल को होगी.