कोरोना वायरस से जंग: पटना के महावीर मंदिर में ऑटोमेटिक मशीन से भक्तों को दिया जा रहा है चरणामृत
कोरोना वायरस का असर पूरे भारत में पसर चुका है. मरीजों की संख्या लाखों का आंकड़ा पार कर चुका है. सरकार ने अनलॉक डाउन के तहत कई गाइडलाइन जारी कर लोगों को थोड़ी राहत दी है. इसी के तहत धार्मिक स्थलों को भी नई गाइडलाइन के मुताबिक खोला है. इस दरम्यान कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. बिहार के एक मंदिर में तो चरणामृत मशीन के माध्यम से भक्तों में बांटा जा रहा है. दरअसल पटना के हनुमान मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे भक्तों को ऑटोमैटिक मशीन के जरिए चरणामृत बांट रहे हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया, चरणामृत का हमेशा से ही बहुत प्रभाव रहा है. जिसके चलते हम ऑटोमैटिक मशीन के जरिए चरणामृत बांटने का फैसला लिया है.
पटना:- कोरोना वायरस का असर पूरे भारत में पसर चुका है. मरीजों की संख्या लाखों का आंकड़ा पार कर चुका है. सरकार ने अनलॉक डाउन के तहत कई गाइडलाइन जारी कर लोगों को थोड़ी राहत दी है. इसी के तहत धार्मिक स्थलों को भी नई गाइडलाइन के मुताबिक खोला है. इस दरम्यान कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. बिहार के एक मंदिर में तो चरणामृत मशीन के माध्यम से भक्तों में बांटा जा रहा है. दरअसल पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे भक्तों को ऑटोमैटिक मशीन के जरिए चरणामृत बांट रहे हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया, चरणामृत का हमेशा से ही बहुत प्रभाव रहा है. जिसके चलते हम ऑटोमैटिक मशीन के जरिए चरणामृत बांटने का फैसला लिया है.
बता दें कि धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने वाले भक्तों सरकारी नियमों का पालन करना अनिवार्य है. जैसे कि दर्शन के लिए मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना होगा. इसके अलावा सैनिटाइजेशन (Sanitization) के खास इंतजाम करना होगा. वहीं मंदिर में दर्शन के दौरान भक्तों को मास्क पहनना होगा. जिसका पालन आने वाले लोग कर रहे हैं.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि बिहार में बिहार में 2 जुलाई तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पांच और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 78 हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण के 607 नए मामले आने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10683 हो गयी है. बिहार में अब तक 2,35,980 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 7,994 मरीज ठीक हो चुके हैं.