बिहार: विधायक अनंत कुमार के घर पर पुलिस का छापा, AK-47 राइफल बरामद

बिहार के मोकामा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह (Anant Kumar Singh) के घर से पुलिस ने शुक्रवार को एक एके-47 राइफल बरामद की है

विधायक अनंत कुमार (Photo Credits Twitter/ANI)

पटना: बिहार के मोकामा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह (Anant Kumar Singh) के घर से पुलिस ने शुक्रवार को एक एके-47 राइफल बरामद की है. इसके अलावा भी कई प्रतिबंधित सामान मिलने की भी सूचना है। पटना के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कांतेश कुमार मिश्र (Kantesh Kumar Mishra) ने यहां बताया, "गुप्त सूचना के मुताबिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में मोकामा के विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा में उनके आवास पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक एके-47 तथा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस अभी भी तलाशी अभियान चला रही है."

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विधायक के घर से बम भी बरामद किए गए हैं। इसके बाद पुलिस ने पटना से बम स्क्वोड की टीम बुलाई है. इस बीच, विधायक ने मुंगेर के सांसद ललन सिंह पर आरोप लगाया है कि उनके इशारे पर ही सरकार ये सब करवा रही है. यह भी पढ़े: बिहार: जाफराबाद केमाफिया के घर से बरामद हुई AK-56 राइफल, मामले की छानबीन शुरू

उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं, परंतु उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.अनंत सिंह की पहचान बाहुबली की रही है.

Share Now

\