बिहार सरकार को बड़ा झटका, स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी का COVID-19 से निधन
बिहार सरकार को बड़ा झटका, स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी का कोरोना से निधन
पटना: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर एक के बाद एक लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रही है. हालांकि इस महामारी के रोकथाम के लिए केंद्र के साथ ही राज्य की सरकारें हर संभव कदम उठा रही हैं. लेकिन यह महामारी तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रही हैं. कोरोना वायरस को लेकर ही खबर बिहार से हैं. स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary) रवि शंकर चौधरी (Ravi Shankar Choudhary) का कोरोना से निधन हो गया. रवि शंकर चौधरी के निधन के बाद से बिहार में हडकंप मचा हुआ है.
ख़बरों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. लेकिन शुक्रवार को उनकी तबियत अचानक से बिगड़ने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश किया. लेकिन उन्हें बचा नहीं सके और उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद से जहां बिहार सरकार में हडकंप मचा हुआ है. वहीं बिहार में कोरोना के तेजी के साथ बढ़ते मामलों को लेकर बिहार के लोग डरे हुए हैं. यह भी पढ़े: Corona Pandemic: बिहार में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 11,489 नए मरीज मिले, और 59 मौतें
इस बीच बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जनता के नाम खुला खत लिखा है. खत में तेजस्वी यादव ने लिखा, नीतीश सरकार हाथ खड़े कर चुकी है. सिस्टम फेल हो चुका है. हर बिहारी के लिए ये कठिन परीक्षा की घड़ी है. हम हमेशा मुसीबतों से लड़कर जीतें है. हमारी हिम्मत, हौसला और सही फ़ैसला ही बेहतर परिणाम लाएगा. हम इस बार भी जीतेंगे.