Bihar: जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे ललन सिंह, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत
पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबंधोति करते जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह. (फोटो क्रेडिट: ANI)

जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पहली बार पटना स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनके सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया. यहां भारी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता अपने नए पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि,वे पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के सम्मान की रक्षा करेंगे. अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे ललन सिंह का जबरदस्त स्वागत किया गया.

जदयू प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में सम्मान समारोह के दौरान उन्होंने उन्होंने पार्टी वर्कर्स को संबोधित करते हुए कहा, उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान व हिस्सेदारी मिलेगी. उन्होंने कहा, पार्टी का अध्यक्ष संगठन नहीं चलाता है, बल्कि यह जवाबदेही कार्यकर्ताओं द्वारा निभाई जाती है कि संगठन कैसे काम करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के व्यापार और वाणिज्य क्षेत्र के हितधारकों से विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रमुखों से की चर्चा

 

इस दौरान ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पूरे जोश के साथ संगठन को मजबूत करने के काम में लग जाएं. वे खुद पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यकर्ताओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे.

इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि, कार्यकर्ताओं से मेरा यह अनुरोध रहेगा कि पिछले 15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसे लोगों के घर-घर तक पहुंचाएं.