कोरोना वायरस से बिहार में 35 वर्षीय युवक की मौत, पटना के AIIMS में चल रहा था इलाज

मृतक का इलाज पटना के एम्स अस्पताल में चल रहा था. वह टीवी की बीमारी से भी संक्रमित था. अस्पताल लाये जाने के बाद उनकी जब जांच हुई तो वः कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया. इलाज तो उसका जरूर शुरू हुआ. लेकिन शुक्रवार को उसने इस दम तोड़ दिया.

कोरोना वायरस से बिहार में 35 वर्षीय युवक की मौत, पटना के AIIMS में चल रहा था इलाज
कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

पटना: कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोकथाम के लिए भारत सरकार के साथ ही राज्य की सरकारे भी हर संभव कदम उठा रही है. लेकिन यह लाइलाज बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बल्कि एक के बाद एक लोगों को अपना शिकार बनाने के साथ ही उस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. बिहार (Bihar) राज्य जहां पर महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा देरी से इस बीमारी ने दस्तक दी थी. लेकिन यह बीमारी अब बिहार में भी लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दी है. बिहार से ही खबर है कि कोरोना वायरस से पॉजिटिव एक 35 साल के युवक की मौत हो गई है.

मृतक का इलाज पटना के एम्स (AIIMS) अस्पताल में चल रहा था. वह टीबी की बीमारी से भी संक्रमित था. अस्पताल लाये जाने के बाद जांच होने पर वह कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ लेकिन  शुक्रवार को उसने  अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह भी पढ़े: बिहार में 6 महीने की बच्ची COVID-19 पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 पहुंची

कोरोना से पटना में 35 वर्षीय युवक की मौत:

बता दें कि पूरे देश में अब तक जहां कोरोना वायरस से 13338 लोग संक्रमित हैं. जिसमें 11201 मामले पूरी तरह से एक्टिव हैं. वहीं 437 लोगों की जान भी जा चुकी हैं. हालांकि संक्रमित लोगों में 1749 लोग ठीक भी हुए हैं. वही कोरोना वायरस से बिहार में अबतक 83 लोग संक्रमित हैं और अब तक मरने वाले युवक को मिलाकरबिहार में दो लोगों की जाना जा चुकी हैं.

 


संबंधित खबरें

Bettiah Viral Video Case: बेतिया में वायरल हुए अश्लील वीडियो से परेशान महिला ने की आत्महत्या, पुलिस ने 3 पर केस दर्ज किया

Bihar Shocker: बिल्ली का 'निवास प्रमाण पत्र बनवाने' का आवेदन, सरकारी सिस्टम को बदनाम करने की कोशिश; केस दर्ज

Bihar Flood Update: बिहार इस साल भी बाढ़ की चपेट में, अब तक 26 की मौत, 13 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित; देखें जूझती ज़िंदगियों का VIDEO

Viral Video: लिव-इन रिलेशनशिप पर बिहार की सड़कों पर उठी बहस, संस्कृति, नैतिकता और व्यक्तिगत आज़ादी का टकराव

\