बिहार: आसमानी बिजली से फिर 15 लोगों की हुई मौत, राज्य के कई जिलों में वज्रपात को लेकर जारी अलर्ट

बिहार में बारिश और वज्रपात का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग सात जिलों में आसमानी बिजली गिरने (वज्रपात) से और 15 लोगों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान आसमान से बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई.

बिहार: आसमानी बिजली से फिर 15 लोगों की हुई मौत, राज्य के कई जिलों में वज्रपात को लेकर जारी अलर्ट
आकाशीय बिजली (Photo Credits: Pixabay)

पटना, 4 जुलाई: बिहार में बारिश और वज्रपात का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग सात जिलों में आसमानी बिजली गिरने (वज्रपात) से और 15 लोगों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान आसमान से बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई. वैशाली में छह, लखीसराय में दो, समस्तीपुर में तीन तथा गया, बांका, नालंदा और जमुई जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई.

मौसम विभाग ने राज्य के पटना, भोजपुर, वैशाली, नालंदा सहित एक दर्जन से ज्यादा जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने तथा खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब मौसम में घर के अंदर ही रहें और सुरक्षित रहें.

यह भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने मचाया कोहराम, चार राज्यों में 48 लोगों की मौत, आम जनजीवन प्रभावित

इससे पहले, राज्य में गुरुवार को भी विभिन्न जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हुई थी. पटना में छह, पूर्वी चंपारण में चार, समस्तीपुर में सात, कटिहार में तीन, शिवहर व मधेपुरा में दो-दो तथा पूर्णिया और पश्चिमी चंपारण जिले में एक-एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हो गई थी. इससे भी पहले, मंगलवार को बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 26 जून को राज्य में वज्रपात की चपेट में आने से 96 लोगों की मौत हुई थी.


संबंधित खबरें

Bihar Weather Update: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, 26 अप्रैल से कुछ जिलों में बारिश के आसार, जानें IMD का ताज़ा अपडेट

Vande Bharat Express Breakfast Controversy: वंदे भारत एक्सप्रेस के नाश्ते में निकला मरा कीड़ा, आम आदमी पार्टी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर साधा निशाना; VIDEO

Aaj Ka Mausam, 18 April 2025: कहीं बारिश और ओले, तो कहीं गर्मी का प्रकोप; जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य में आज का मौसम

बिहार में मौसम का बदला मिजाज: 12 जिलों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, पटना में भी छाए बादल

\