Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत! दिल्ली और पंजाब समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज
बारिश (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: राजधानी को भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से अब राहत मिलने के आसार हैं.. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बादलों की गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, आज यानी 15 जून की शाम तक दिल्ली का मौसम बदल सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर राहत भरा अपडेट दिया है. दिल्ली में आज, 15 जून की शाम से हल्‍की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने बताया कि करीब हफ्तेभर प्री-मानसून गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

आईएमडी ने दिल्ली में आज बादलों की आवाजाही के बीच गरज के साथ बौछारें पड़ने या हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रहेगा. मौसम कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सप्ताहांत तक न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक लुढक सकता है.

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली में मानसून सामान्य तिथि 27 जून या उससे एक या दो दिन पहले पहुंचने की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 25 से 27 जून के बीच दिल्ली में मानसून पहुंच सकता है.

गर्मी से राहत

मौसम विभाग का अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16 से 18 जून के बीच बारिश हो सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती. हालांकि दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम बिहार और झारखंड में अभी भी भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा.

IMD ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद में 16 से 18 जून के बीच बारिश होने का अनुमान लगाया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16-17 जून को बारिश का अनुमान है. दिल्ली में 20 जून तक रोजाना गरज के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है.