Hathras News: यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा! भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़, 27 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग घायल- VIDEO

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बड़ा हादसा हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, यहां रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

(Photo : X)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. सीएमओ एटा उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. इनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. कई घायलों को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, सिंकरामऊ कोतवाली क्षेत्र के फुलराई गांव में भोले बाबा के प्रवचन का आयोजन किया गया था. इसी दौरान भगदड़ मचने से यह हादसा हो गया. घटना के कारणों की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की एक टीम गठित की गई है.

ये भी पढ़ें: UP Water Tank Collapse: मथुरा में बारिश के बीच हादसा, पानी की टंकी गिरने से दो लोगों की मौत, कई जख्मी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- VIDEO

भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौत

हाथरस में सत्संग समापन के बाद भगदड़

सूत्रों के मुताबिक, सत्संग में जरूरत से ज्यादा भीड़ और गर्मी अधिक होने के कारण कई श्रद्धालु बेहोश हो गए. इस खबर के फैलने से पंडाल में भगदड़ मच गई. इसके चलते कई श्रद्धालु दबे गए. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गई है. स्थित को नियंत्रण में लाने की कोशिश जारी है. फिलहाल, जांच के बाद आगे की जानकारी सामने आएगी.

Share Now

\