Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. सीएमओ एटा उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. इनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. कई घायलों को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, सिंकरामऊ कोतवाली क्षेत्र के फुलराई गांव में भोले बाबा के प्रवचन का आयोजन किया गया था. इसी दौरान भगदड़ मचने से यह हादसा हो गया. घटना के कारणों की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की एक टीम गठित की गई है.
भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौत
#WATCH | Uttar Pradesh: Etah SSP Rajesh Kumar Singh says, "... A religious event was going on in Mughalgarhi village of Hathras district when the stampede occurred. So far 27 dead bodies have been received in the Etah Hospital, including 23 women, 3 children, and 1 man. The… https://t.co/Ih37mRehAY pic.twitter.com/xJa3AN4Yo4
— ANI (@ANI) July 2, 2024
हाथरस में सत्संग समापन के बाद भगदड़
हाथरस
➡हाथरस से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
➡सत्संग समापन के बाद भगदड़ से हादसा
➡भगदड़ में कई लोगों की मौत की आशंका
➡भोले बाबा के सत्संग के समापन में भगदड़
➡रतीभानपुर में चल रहा था भोले बाबा का सत्संग
➡भगदड़ में कई महिलाएं बच्चे और पुरुष दबे
➡कई घायलों को एटा मेडिकल… pic.twitter.com/1eO6pyzl21
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 2, 2024
सूत्रों के मुताबिक, सत्संग में जरूरत से ज्यादा भीड़ और गर्मी अधिक होने के कारण कई श्रद्धालु बेहोश हो गए. इस खबर के फैलने से पंडाल में भगदड़ मच गई. इसके चलते कई श्रद्धालु दबे गए. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गई है. स्थित को नियंत्रण में लाने की कोशिश जारी है. फिलहाल, जांच के बाद आगे की जानकारी सामने आएगी.