भिवंडी, 22 अक्टूबर : महाराष्ट्र के भिवंडी (Bhiwandi) के ग्रामीण इलाके में स्थित रहनाला गांव के महादेव मंडवी कॉम्प्लेक्स (Mahadev Mandvi Complex) में मंगलवार सुबह तड़के महावीर सिंथेटिक कंपनी में भयानक आग लग गई. यह कंपनी ग्राउंड प्लस दो मंजिला इमारत में चलती है. आग दूसरे मंजिल पर भड़की, जहां ऑफिस और कपड़ों का गोदाम था. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने का समय सुबह करीब साढ़े चार बजे का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल की दो दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए जोर-शोर से प्रयास कर रहे हैं. आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि दूसरे मंजिल की दीवार ढह गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कंपनी में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से दीवार गिर पड़ी. इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए, लेकिन समय रहते निकासी हो गई. यह भी पढ़ें : Thane Fire: मुंबई से सटे ठाणे के कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू; VIDEO
आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. अधिकारी शॉर्ट सर्किट या गैस लीक जैसी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं. हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, जो राहत की बात है. हालांकि, कंपनी के मालिक और स्थानीय व्यवसायियों का अनुमान है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ होगा. गोदाम में रखे कपड़े, सिंथेटिक सामान और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई. आग की लपटें और काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास के निवासियों को सांस लेने में तकलीफ हुई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा भिवंडी पुलिस की टीम भी पहुंची हुई है. पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर दिया है और जांच शुरू कर दी है. दमकलकर्मी घंटों की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित करने में जुटे हैं. यदि आग पूरी तरह बुझ गई, तो नुकसान का आकलन किया जाएगा.













QuickLY