उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, पाकिस्तान जानें की दी सलाह
देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है.
देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के बीजेपी (BJP) अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसा है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा अखिलेश जी को पाकिस्तान जाना चाहिए और एक महीने के लिए एक मंदिर में पूजा अर्चना करनी चाहिए, उन्हें तब समझ में आएगा कि वहां क्या होता है. वह नहीं जानते कि वह खुद क्या चाहते हैं. उन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के बारे में पढ़ना चाहिए.
बता दें कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था. अखिलेश यादव ने एनपीआर और एनआरसी को देश के गरीबों और अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बताते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, 'चाहे एनआरसी हो या एनपीआर, यह हर गरीब, अल्पसंख्यक और मुस्लिमों के खिलाफ है.'
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में सीएए को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 1246 लोग हुए गिरफ्तार
अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'अगर जरूरत पड़ी तो मैं पहला ऐसा व्यक्ति बनूंगा, जो किसी भी फॉर्म को नहीं भरेगा, लेकिन सवाल यह है कि आप समर्थन करेंगे या नहीं. हम नहीं भरते एनपीआर, क्या करेंगे आप? इस दौरान सपा अध्यक्ष ने छात्र नेताओं से मुखातिब होते हुए कहा सवाल यह है कि हमें एनपीआर चाहिये या रोजगार?
बता दें कि सीएए में अफगानिस्तान (Afghanistan), बांग्लादेश (Bangladesh) और पाकिस्तान (Pakistan) से धार्मिक प्रताडना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत (India) आए गैर मुस्लिम शरणार्थी- हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान दिया गया है.