नई दिल्ली: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने नियुक्तियों और प्रोन्नति में आरक्षण से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आज यानि रविवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है. चंद्रशेखर द्वारा बुलाये गए इस बंद में आरजेडी, उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और पप्पू यादव की जन अधिक्कार पार्टी ने अपना समर्थन दिया है. उनका यह बंद पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के उस फैसल को लेकर है. जिसमें कहा गया कि प्रोन्नति एवं सार्वजनिक सेवा की नौकरियों में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है और इसके लिए राज्य जिम्मेदार नहीं है.
भारत बंद को लेकर चंद्रशेखर आजाद को समर्थन देने को लेकर बिहार की पार्टियों के तरफ से पहले ही घोषणा कर दी गई थी. 23 फ़रवरी को आरक्षण और संविधान बचाने के उद्देश से बिहार बंद रहेगा. इस फैसले को लेकर बिहार में लोग सड़कों पर उतर कर फैसले का विरोध करेंगे. इस दौरान प्रमुख जगहों पर सभाएं भी होंगी. भीम आर्मी के इस बंद के आव्हान में बीएसपी तो फिलहाल शामिल नहीं है. लेकिन कोर्ट के फैसले को लेकर मायावती विरोध जाता चुकीं हैं.कांग्रेस भी कोर्ट के इस फैसले पर अपना विरोध जताया है. यह भी पढ़े: मोदी सरकार ने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संसद को गुमराह किया: कांग्रेस
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी जातियों के लोग आरक्षण से आईपीएस अधिकारी तो बन जाते हैं मगर उन्हें आईजी और डीआईजी बनने में पापड़ बेलना पड़ता है, क्योंकि गोपनीय रिपोर्ट में लाल कलम चल जाती है. बता दें कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि प्रमोशन में आरक्षण या कोटा मौलिक अधिकार नहीं है. जिसके बाद से ही कोर्ट के फैसले का विरोध हो रहा है. (इनपुट भाषा)