भारत बंद Live Updates: SC-ST एक्ट के खिलाफ सवर्णों का आंदोलन जारी, आगरा में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, लखनऊ के बाजारों में पसरा सन्नाटा

केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में किए गए संशोधन को लेकर सवर्णों का देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस संशोधन के खिलाफ करीब 35 सवर्ण संगठनों द्वारा आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. वहीं मध्यप्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है.

06 Sep, 11:44 (IST)

यूपी के आगरा में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने की खबर है. लखनऊ में बंद का असर देखने को मिल रहा है. यहां कई बाजार पूरी तरह से बंद हैं. वहीं बिहार के बख्तियारपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी की है. 

06 Sep, 10:24 (IST)

पुलिस ने कहा विरोध प्रदर्शन अबतक शांतिपूर्वक है, कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.

06 Sep, 10:19 (IST)

केंद्र सरकार द्वारा एससी/एसटी एक्ट में संशोधन किए जाने के विरोध में सवर्ण समाज, करणी सेना समेत कई संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है.

06 Sep, 09:56 (IST)

SC-ST एक्ट के विरोध में बिहार के नालंदा में प्रदर्शनकारियों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस रोकी

Read more


नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में किए गए संशोधन को लेकर सवर्णों का देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस संशोधन के खिलाफ करीब 35 सवर्ण संगठनों द्वारा आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. वहीं मध्यप्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है.

सवर्ण समुदाय मोदी सरकार द्वारा एसएसी/एससी एक्ट में संशोधन को लेकर गुस्से में हैं. SC-ST एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सतना, भिंड, शिवपुरी, ग्वालियर और अन्य जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. यह सात सितंबर तक प्रभावी रहेगी.

मध्य प्रदेश में SC/ST एक्ट के खिलाफ सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी संस्था (सपाक्स) के द्वारा शुरू किया गया आंदोलन धीरे-धीरे भारत के कई राज्यों में फैलता जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन भी सतर्क पर है. प्रशासन को डर है कि अगर इसके विरोध में दलित समुदाय भी प्रदर्शन करता हैं तो हिंसा भड़क सकती है. उल्लेखनीय है कि एससी/एसटी एक्ट में संसोधन किए जाने के विरोध में सवर्ण समाज, करणी सेना, सपाक्स क्षत्रिय महासभा, गुर्जर महासभा, परशुराम सेना एवं अन्यों द्वारा छह सितंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया गया है.

बता दें कि इस संशोधन के खिलाफ ना केवल केंद्रीय मंत्रियों बल्कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के कई नेताओं का घेराव हाल ही के दिनों में किया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पथराव का सामना करना पड़ा.  बीजेपी और कांग्रेस में कई नेता इस संशोधन का विरोध कर रहे है.

Share Now

\