बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी का झांसा देकर ब्लैकमेल किया और उससे 2.5 करोड़ रुपये, महंगी ज्वेलरी, घड़ियां और एक लग्जरी कार ऐंठ ली. यह ब्लैकमेलिंग महीनों तक चलती रही, जब तक कि पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई.
कैसे हुई घटना की शुरुआत
20 वर्षीय युवती और आरोपी मोहन कुमार की मुलाकात बोर्डिंग स्कूल के दिनों में हुई थी. स्कूल के बाद दोनों का संपर्क टूट गया, लेकिन वर्षों बाद दोबारा मिलने पर दोनों में प्यार हो गया. मोहन ने शादी का वादा करते हुए युवती को भरोसे में लिया और उनके निजी पलों के वीडियो बनाए.
मोहन ने वीडियो बनाते समय कहा कि ये वीडियो सिर्फ उनके लिए हैं. लेकिन कुछ वीडियो में उसने अपना चेहरा छिपा लिया और इन्हीं वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए किया.
कैसे की गई ब्लैकमेलिंग
मोहन ने युवती को धमकी दी कि अगर उसने बड़ी रकम नहीं दी, तो वह वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर देगा. डर के कारण, युवती ने अपनी दादी के खाते से ₹1.25 करोड़ गुपचुप तरीके से निकालकर मोहन के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए. इसके अलावा, उसने ₹1.32 करोड़ नकद और महंगी ज्वेलरी, घड़ियां और एक लग्जरी कार भी उसे दे दी. मोहन ने अपनी ब्लैकमेलिंग बढ़ाते हुए पैसे अपने पिता के खाते में भी ट्रांसफर कराए.
पुलिस की कार्रवाई
आखिरकार, युवती ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने बताया कि यह एक सोची-समझी साजिश थी. आरोपी ने ₹2.57 करोड़ की वसूली की, जिसमें से ₹80 लाख बरामद कर लिए गए हैं.
यह घटना भरोसे और रिश्तों में सतर्कता बरतने की जरूरत को रेखांकित करती है. निजी जानकारी साझा करने से पहले सोच-समझकर निर्णय लें और ब्लैकमेलिंग जैसी स्थितियों में तुरंत मदद लें. अगर ऐसी किसी स्थिति का सामना करना पड़े, तो बिना देर किए कानून का सहारा लें.