तस्करों का नायाब तरीका: शादी के कार्ड में छिपाकर 5 करोड़ की ड्रग्स भेज रहे थे ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा; देखें वीडियो
तस्कर अपने सामान की डिलीवरी सही से हो जाए इसके लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. कई बार उनके तरीकों से कस्टम विभाग भी दंग रह जाता है. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है. जिसमे तस्कर के इस नायाब तरीके से कस्टम विभाग के अधिकारियों भी सन्न हो गए हैं. लेकिन तस्कर की यह चालाकी काम नहीं आयी है. बताना चाहते है कि बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगभग 5 किलो एफेड्रिन ड्रग्स को बरामद किया गया है.
बेंगलुरु. तस्कर अपने सामान की डिलीवरी सही से हो जाए इसके लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. कई बार उनके तरीकों से कस्टम विभाग भी दंग रह जाता है. ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है. जिसमे तस्कर के इस नायाब तरीके से कस्टम विभाग के अधिकारियों भी सन्न हो गए हैं. लेकिन तस्कर की यह चालाकी काम नहीं आयी है. बताना चाहते है कि बेंगलुरु के केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Bengaluru's Kempegowda International Airport) पर लगभग 5 किलो एफेड्रिन ड्रग्स को बरामद किया गया है.
कस्टम अधिकारियो ने शुक्रवार को यह ड्रग्स एयरपोर्ट पर पार्सल की जांच के दौरान शादी के कार्ड के अंदर से बरामद किया गया है. इससे पहले मंगलवार को भी एक ऐसा वाकया सामने आया था. जिसमे ड्रग्स की कीमत 5 करोड़ रुपये थी. तस्कर इस दौरान भी उसे कपड़ों में लपेटकर देश से बाहर भेजने की योजना थी. लेकिन कस्टम अधिकारियों ने इसे जब्त कर लिया. यह भी पढ़े-दिल्ली: मादक पदार्थ को लेकर एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, अफगानिस्तान के 9 नागरिक ड्रग्स के साथ गिरफ्तार
शादी के कार्ड में छिपाकर 5 करोड़ की ड्रग्स भेज रहे थे ऑस्ट्रेलिया, देखें वीडियो
कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर एमजे चेतन ने बताया कि कूरियर टर्मिनल पर एक्सपोर्ट सामानों की जांच के दौरान अधिकारियों ने छुपे हुए पाउडर का पता लगाया. यह ड्रग्स शादी के निमंत्रण कार्ड के अंदर रखे गए 86 पाउच में छुपाया गया था. पैकेज की विस्तृत जांच के बाद एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है.
वही एयरपोर्ट कस्टम अधिकारियो ने बुधवार को दो यात्रियों को पकड़ा था जो अपनी जांघ पर सोना बांधकर उड़ान भरने जा रहे थे. एफेड्रिन नाम का ड्रग्स प्रतिबंधित ड्रग्स है जो एनडीपीएस कानून के अंतर्गत बैन है.