Bengaluru Bomb Threat: बेंगलुरू में निजी कंपनी को बम की धमकी वाला ईमेल निकला फर्जी, पुलिस ने किया खुलासा

बेंगलुरु के पुत्तेनहल्ली स्थित एक निजी कंपनी ब्रॉडकॉम को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ. यह ईमेल कंपनी को मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे भेजा गया, जिसमें बम विस्फोट की बात कही गई थी.

(Photo Credits File)

बेंगलुरू, 14 अगस्त : बेंगलुरु के पुत्तेनहल्ली स्थित एक निजी कंपनी ब्रॉडकॉम को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ. यह ईमेल कंपनी को मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे भेजा गया, जिसमें बम विस्फोट की बात कही गई थी. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद कंपनी ने तुरंत पुत्तेनहल्ली पुलिस स्टेशन को सूचित किया.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और कंपनी के परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान, विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई और पाया गया कि यह बम धमकी वाला ईमेल फर्जी था. इस फर्जी धमकी के कारण किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न नहीं हुआ, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी और आसपास के क्षेत्र की जांच की गई. यह भी पढ़ें : Bihar Shocker: बिहार में अवैध संबंध के शक में ‘राख’ हुए परिवार की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस!

घटना के संबंध में पुत्तेनहल्ली पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है. डीसीपी साउथ ने कहा, "कल लगभग 1 बजे एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ब्रॉडकॉम को एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ. विशेषज्ञों द्वारा सत्यापन करने पर यह फर्जी पाया गया. इस संबंध में पुत्तेनहल्ली पीएस में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है."

पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और इस फर्जी धमकी के पीछे के लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सुरक्षा उपायों को भी मजबूत किया ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. ब्रॉडकॉम कंपनी और उसके कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

Share Now

\