Baramulla Encounter: सलोसा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू और कश्मीर के बारामूला स्थित क्रेरी के सलोसा इलाके में शनिवार यानि आज आतंकियों एवं पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जारी संयुक्त ऑपरेशन में एक अज्ञात आतंकवादी ढेर हो गया है. इलाके में छिपे अन्य आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के बारामूला (Baramulla) स्थित क्रेरी (Kreeri) के सलोसा इलाके (Saloosa Area) में शनिवार यानि आज आतंकियों (Terrorist) एवं पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जारी संयुक्त ऑपरेशन में एक अज्ञात आतंकवादी ढेर हो गया है. इलाके में छिपे अन्य आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

बता दें कि सुरक्षाबलों को बारामुला के सलोसा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिला थी. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान खुद को घिरा देखकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों के उपर अचानक से फायरिंग करनी शुरू कर दी. आतंकियों द्वारा फायरिंग करने के पश्चात् सुरक्षाबलों ने भी उनका मुहतोड़ जवाब देना शुरू किया.

यह भी पढ़ें- आदिवासी महिला के साथ बलात्कार, सीआरपीएफ के तीन कर्मी निलंबित, कैंप कमांडर पर भी कार्रवाई

इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) की 103 बटालियन के सैनिकों ने शनिवार यानि आज पंजाब (Punjab) के तरन तारन (Tarn Taran) जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा (India–Pakistan Border) के नजदीक डल सीमा चौकी पर तड़के सुबह पांच संदिग्ध घुसपैठियों को ढेर कर दिया. तलाशी में घुसपैठियों के पास से नशीले पदार्थ और कुछ खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं.

बीएसएफ के एक अधिकारी के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब डल सीमा चौकी पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं जिसके बाद उन्होंने तड़के सुबह करीब 4:45 बजे गोलियां चलाईं. बताया जा रहा है कि बीएसएफ द्वारा की गई इस करवाई में पांच शव बरामद किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पांचो घुसपैठिये पाकिस्तान के इंटरनेशनल तस्करों के कुरियर बताए जा रहे हैं.

Share Now

\