पहली बार फ्लाइट में बैठने की ऐसी खुशी; शराब पीकर हो गया लापता, पुलिस को हफ्ते भर बाद मंदिर से मिला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बेंगलुरु: पहली बार फ्लाइट की खुशी एकदम अलग ही होती है. फ्लाइट से जाने की खुशी या डर के कारण लोग एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंच जाएं या एयरपोर्ट न जाएं तो ऐसे मामलों के बारें में आपने सूना होगा. लेकिन इस शख्स ने पहली बार फ्लाइट में बैठने की खुशी में ऐसा कुछ कर दिया जिसे जानकर आप दंग रह जायेंगे. ताजा मामले में यह शख्स एयरपोर्ट से ही गायब हो गया. इस शख्स का नाम रिचपाल सिंह है.

बताना चाहते है कि मजदूर का काम करने वाला एक शख्स चोटिल हो गया तो उसके कॉन्ट्रैक्टर ने घर भेजने के लिए एयर टिकट बुक करा दिया. इस खुशी में उसने यात्रा से पहले जमकर शराब ली, जिससे उसे एयरपोर्ट से बाहर कर दिया गया इसके बाद मजदूर का पता नहीं चला और एक हफ्ते के बाद वह 10 किलोमीटर दूर एक मंदिर में पड़ा मिला.

जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से जयपुर जाने के लिए फ्लाइट लेनी थी. इस दौरान रिचपाल अपने सहयोगी मुकेश कुमार के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट आ गया. रिचपाल के लिए हवाई जहाज से उड़ने का यह पहला अनुभव था और इसी खुशी में उसने मुकेश के साथ जश्न मनाने के लिए शराब पीने का फैसला लिया. रिचपाल ने कुछ ज्यादा ही पी ली. वह नशे की हालत में एयरपोर्ट पहुंचा और फ्लाइट तक पहुंचने के लिए बस से जाते समय उल्टी-सीधी हरकतें शुरू कर दीं. अन्य यात्रियों ने एयरपोर्ट स्टाफ से शिकायत कर दी.

पुलिस ने बताया, 'यात्रियों की शिकायत के बाद रिचपाल की जांच की गई, जिसमें पता चला कि उसने शराब पी रखी थी. एयरपोर्ट कर्मचारियों ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

पुलिस ने बताया कि रिचपाल को मंदिर से रात के वक्त उठाया गया, जब वह सो रहा था. पुलिस उसे उठाकर थाने में ले आई. पुलिस ने रिचपाल के सहयोगी मुकेश कुमार से संपर्क किया और उसके पहुंचने के बाद मुकेश को उसके साथ भेज दिया जाएगा. बहरहाल इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.