Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में सोमवार को भड़की हिंसा के बाद एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो ने ढाका के लिए अपने विमान सेवा को बंद कर दिया था. लेकिन बांग्लादेश में हालात पहले से थोडा सामान्य होते देख ये तीनों एयरलाइंस में ढाका के लिए एयर इंडिया अपनी सेवा को मंगलवार शाम से ही शुरू कर दिया था. वही विस्तारा और इंडिगो आज से अपनी सेवाएं आज से ढाका के लिए शुरू करेगी. एयर इंडिया के बाद इन दोनों कंपनियों की विमान सेवा शुरू होने के बाद बांग्लादेश में फंसे हजारों भारतीय नागरिक अपने वतन लौट सकेंगे.
वहीं बांग्लादेश में हिंसा के बाद भारत से बांग्लादेश जाने वाली कई ट्रेनों को को रद्द कर दिया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता-ढाका-कोआ मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा ढाका– न्यू जलपाईगुड़ी – ढाका मिताली एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. इन ट्रेनों को भी जल्द शुरू किया जाने वाला है. यह भी पढ़े: Bangladesh Violence: बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 440 हुई
विस्तारा मुंबई से रोजाना उड़ानें और दिल्ली से ढाका के लिए 3 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है. वहीं आम तौर पर, इंडिगो दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से ढाका के लिए एक दैनिक उड़ानें और कोलकाता से बांग्लादेश की राजधानी के लिए डेली दो फ्लाइट्स ऑपरेट करती है.
दरअसल बांग्लादेश में नौकरियों में आरक्षण को लेकर सड़कों पर हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद से वहां के हालात अस्थिर हैं. एअर इंडिया ने मंगलवार को ढाका के लिए अपनी सुबह की उड़ान रद्द कर दी थीं. विमानन कंपनी मंगलवार को दिल्ली-ढाका-दिल्ली के लिए निर्धारित अपनी शाम की उड़ान एआई 237/238 फिर से संचालित की. जिन विमान से बांग्लादेश में फंसे कुछ भारतीय नागिरकों को वतन लाया गया. (इनपुट भाषा )