UP: बांग्लादेशी अपराधियों के गिरोह का मुखिया लखनऊ से गिरफ्तार
प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

लखनऊ, 15 जनवरी : लखनऊ पुलिस ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में कई डकैतियों में शामिल बांग्लादेशी अपराधियों के गिरोह के प्रमुख को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चिनहट थाना क्षेत्र से गिरोह के एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), पूर्व, हृदेश कुमार ने कहा कि, बांग्लादेशी नागरिक की पहचान 35 वर्षीय असलम खान के रूप में हुई है और वह लखनऊ और वाराणसी के विभिन्न हिस्सों में डकैती के कई मामलों में वांछित था. उन्होंने कहा कि, राज्य में कई अपराधों में नाम सामने आने के बाद उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. यह भी पढ़ें : अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर क्रूज को लेकर गलत दावा करने का लगाया आरोप

डीसीपी ने कहा कि, पुलिस पिछले तीन सालों से उसे ट्रैक करने की कोशिश कर रही थी और उसे एक गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया था कि वह गिरोह के दो सदस्यों, रबीबुल और बिलाल, दोनों बांग्लादेशी नागरिकों से मिलने के लिए भारत लौटा था, जो लखनऊ जिले में बंद थे. डीसीपी ने कहा कि, असलम ने 2020 और 2021 के बीच चिनहट, मॉल, गोमती नगर और विभूति खंड में डकैतियों में शामिल होने की बात कबूल की है.