अयोध्या, बिठूर व बलरामपुर में होगा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि विसर्जन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गुरुवार को लखनऊ के गोमती नदी में विसर्जित की जाएंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लखनऊ से सांसद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गुरुवार को लखनऊ के गोमती नदी में विसर्जित की जाएंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लखनऊ से सांसद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहेंगे. इसके बाद 24 अगस्त को उनकी अस्थियों का विसर्जन अयोध्या, कानपुर के बिठूर और बलरामपुर में किया जाएगा.

बीजेपी के प्रदेश महासचिव एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने बताया कि 23 अगस्त को राजधानी के झूलेलाल पार्क में एक बड़ा आयोजन किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद एवं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के बाद गोमती में उनकी अस्थियां विसर्जित की जाएंगी.

उन्होंने बताया कि अगले दिन 24 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल की अस्थियां अयोध्या, कानपुर के बिठूर और बलरामपुर में पहुंचेंगी. अस्थि कलश यात्राओं के साथ प्रदेश के पदाधिकारी एवं एक मंत्री मौजूद रहेंगे.

उत्तर प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों से अस्थि कलश यात्राएं निकाली जाएंगी.

Share Now

\