Ayodhya Weather: अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कोल्ड डे, रामनगरी में ठंड दिखा रही तेवर
मौसम विभाग ने बताया, 'आज अयोध्या में कोहरा छाया रहेगा, जिसकी वजह से ठंड ज्यादा रहने का अनुमान है.' अयोध्या सहित यूपी के कई जिलों में आज कोल्ड डे की स्थिति है.
अयोध्या: आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. अयोध्या के लिए आज का दिन बेहद खास है. राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए आज देश भर से वहां हजारों लोग एकत्रित हुए हैं. ऐसे में सबकी निगाहें अयोध्या के मौसम पर भी टिकी है, क्योंकि पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अयोध्या में भी ठंड का प्रकोप दिख रहा है. अयोध्या सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विभाग ने बताया, 'आज अयोध्या में कोहरा छाया रहेगा, जिसकी वजह से ठंड ज्यादा रहने का अनुमान है.' अयोध्या सहित यूपी के कई जिलों में आज कोल्ड डे की स्थिति है. Ram Mandir New Video: अंदर से ऐसा दिखता है राम मंदिर, भव्यता और खूबसूरती देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध.
अयोध्या और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा और आज ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, अयोध्या में सोमवार को ‘कोल्ड डे’ रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान दोपहर करीब 12 बजे दृश्यता 1000 मीटर से 1500 मीटर के बीच रहने की उम्मीद है.
IMD के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और इसके दोपहर एक बजे तक संपन्न होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोजन स्थल पर 7,000 से अधिक आमंत्रित लोगों की सभा को संबोधित करेंगे जिनमें संत और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं.