बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को मिला धमकी भरा पत्र, मचा हड़कंप
इकबाल अंसारी को मिले पत्र में लिखा था कि मामले की पैरवी छोड़ दो नहीं तो सीमा पर खदेड़ दिया जाएगा. पत्र में लिखा है कि 'मैंने तुम्हारा बहुत बड़ा भूभाग 1947 में पाकिस्तान को दे दिया है
अयोध्या: बाबरी मस्जिद विवाद के पक्षकार इकबाल अंसारी को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. अंसारी को जो पत्र मिला है उसे भेजने वाले ने खुद को कारसेवक बताया है और उसका नाम प्रकाश सिंह है. अंसारी के नाम लिखा यह पत्र बुधवार का है, जो तहसील मुसाफिरखाना और जिला अमेठी भेजा गया है.
इकबाल अंसारी को मिले पत्र में लिखा था कि मामले की पैरवी छोड़ दो नहीं तो सीमा पर खदेड़ दिया जाएगा. पत्र में लिखा है कि 'मैंने तुम्हारा बहुत बड़ा भूभाग 1947 में पाकिस्तान को दे दिया है. वहीं पत्र के बाद इकबाल असणारी की सुरक्षा को और भी पुख्ता कर दिया गया है. वहीं माना जा रहा है कि आज इकबाल अंसारी पुलिस से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट से अगले 19 दिनों में आंएगे बड़े अहम फैसले
29 अक्टूबर से नियमित सुनवाई
बता दें कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद से जुड़े विवादित जमीन के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 29 अक्टूबर से नियमित सुनवाई शुरू होनी है.बावजूद इसके दूसरी तरफ विहिप (VHP) के तेवर कड़े दिख रहे हैं.
राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली में साधु संतों की बैठक कर रहा है. VHP पिछले काफी समय से इस बात पर जोर देता रहा है कि अयोध्या में राम का भव्य मंदिर बनना चाहिए और जल्दी बनना चाहिए.