दिवाली पर श्री राम की नगरी अयोध्या 3 लाख दीयों से जगमगाएगी, सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं बड़ा ऐलान

छोटी दिवाली के अवसर पर अयोध्या में सरयू नदी के तट पर ना सिर्फ आज लाखों दीपक जलेंगे बल्कि लेजर लाइट की झलक भी दिखाई जाएगी. वहीं, भव्य रामलीला का मंचन भी होगा. शाम 6.15 बजे से शाम 6.45 बजे तक होगी सरयू आरती होगी.

3 लाख दीयों से जगमगाएगी श्रीराम की नगरी (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली: देश में राम मंदिर निर्माण की चर्चाओं के बीच भागवान श्री राम की नगरी अयोध्या मंगलवार को छोटी दिवाली के दिन 3 लाख दीपों से जगमगाएगी. सूबे के मुख्यमंत्री की अगुवाई में अयोध्या में एक बार फिर एतिहासिक दीपोत्सव मनाया जाएगा. अयोध्या में दिवाली को खास बनाने के लिए राज्य की योगी सरकार ने पूरी तैयारी की है, इस अवसर पर राज्य में रामलीला, भगवान राम की झांकी जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस भव्य आयोजन की साक्षी दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जंग सूक भी रहेंगी, वह सोमवार को ही लखनऊ भी पहुंच गई हैं. इसके अलावा इस कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक और बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन भी कार्यक्रम शामिल होंगे.

छोटी दिवाली के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान श्रीराम की भव्य 151 मीटर ऊंची मूर्ति की घोषणा भी कर सकते हैं. इसी बीच देश वासी इस बात की भी उम्मीद लगा रहें हैं कि सीएम योगी राम मंदिर निर्माण के लिए भी कुछ घोषणा करें. बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने देश वासियों से कहा था कि वे छोटी दिवाली के दिन भगवान श्रीराम के नाम का एक दिया जरुर जलाएं, इसके बाद जल्द ही देश में मंदिर निर्माण का काम शुरू किया जाएगा. सीएम योगी ने इससे पहले यह भी कहा था कि देश वासी धैर्य रखें, जल्द ही दिवाली पर खुशखबरी मिलने वाली है. यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- दिवाली पर राम के नाम का जलाएं दीया, जल्दी ही शुरू होगा काम

बेहद खास होगी यह छोटी दिवाली

छोटी दिवाली के अवसर पर अयोध्या में सरयू नदी के तट पर ना सिर्फ आज लाखों दीपक जलेंगे बल्कि लेजर लाइट की झलक भी दिखाई जाएगी. वहीं, भव्य रामलीला का मंचन भी होगा. शाम 6.15 बजे से शाम 6.45 बजे तक होगी सरयू आरती होगी. इसमें सीएम योगी के साथ सभी विशेष अतिथि शामिल होंगे.शाम 6.45 बजे से 7.30 बजे तक दीपोत्सव कार्यक्रम होगा. सीएम योगी राम की पैड़ी पर दीप प्रज्वलित करेंगे. यहां तीन लाख दीपों की दीप माला के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इसके बाद लेजर शो और वॉटर शो का भी आयोजन होगा. यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले कर लें जरूरी लेनदेन, पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

टूटेगा पिछले साल का रिकॉर्ड 

बता दें कि पिछले साल 1 लाख 82 हजार दीपों से दीपोत्सव अयोध्या में चर्चा का विषय बन गया था. इस बार सरयू घाट पर दीपों का ये रिकॉर्ड भी टूटने वाला है. बताया जा रहा है कि करीब तीन लाख दीपों को सरयू के तट पर सजाया जाएगा. ये दीपक करीब 40 मिनट तक जलेंगे.

Share Now

\