Agra Shocker: चाचा का भतीजे को लेकर प्यार चाची को नहीं आया रास, 9 साल के बच्चे की बाथरूम में करंट लगाकर की हत्या, आगरा की घटना से पुलिस भी हैरान

आगरा के प्रेम नगर में एक ऐसी घटना हुई जिसने रिश्तों को तार-तार कर दिया है. यहां पर सगी चाची ने अपने ही 9 साल के भतीजे को करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी.

Credit -(Pixabay)

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के प्रेम नगर में एक ऐसी घटना हुई है, जिसने रिश्तों को तार-तार कर दिया है. यहां पर सगी चाची ने अपने ही 9 साल के भतीजे को करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक़  9 साल का आरव अपने चाचा वीर सिंह से  बहुत प्यार करता था और उसका चाचा भी उससे बहुत प्यार करता था, चाचा भतीजे पर काफी पैसा खर्च करता था. चाचा चाची को बच्चे नहीं थे. लेकिन चाचा का इतना ज्यादा भतीजे से प्यार करना चाची को रास नहीं आया और उसने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया.

उसको बाथरूम में करंट देकर मारा. इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में है और पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद पुरे शहर में इस घटना की और चाची की चर्चा हो रही है.ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा में ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, रोकने की बजाएं कई दूर तक घसीटा, दोनों युवकों ने लटककर बचाई खुद की जान, वीडियो देखकर कांप उठें लोग

कैसे दिया चाची ने घटना को अंजाम

भतीजे पर चाचा काफी प्यार लुटाता था.  यहां रमेश और उसका छोटा भाई वीर सिंह एक ही मकान में रहते हैं. रमेश ग्राउंड फ्लोर पर जबकि पहली मंजिल पर छोटे भाई वीर सिंह का परिवार रहता है. इन दोनों का सबसे बड़ा भाई भी पास में ही रहता है. शनिवार दोपहर में रमेश का इकलौता बेटा आरव छत पर पतंग उड़ाने गया हुआ था. काफी देर तक न लौटने पर आरव नहीं लौटा तो रमेश की की पत्नी और बेटी उसे देखने गए.आरव वहां नहीं दिखा तो भाई वीर सिंह की पत्नी से पूछा तो उसने उसे नहीं पता ऐसी जानकारी दी.रमेश और उसकी पत्नी को लगा कि आरव शायद घर से बाहर खेलने चला गया होगा.

शाम करीब चार बजे सबसे बड़े भाई का बेटा विशाल आरव को तलाशता हुआ छत पर गया. छत पर वीर सिंह का बाथरूम है जो आधा खुला हुआ था. आरव को तलाशते हुए विशाल को बाथरूम में आरव के पैर दिखाई दिए. वह अंदर गया तो आरव दीवार के सहारे फर्श पर बैठने वाली अवस्था में पड़ा था. आरव को इस हालत में देख विशाल चीखने लगा.विशाल की चीख सुनकर परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे तो देखा कि आरव निर्जीव हालत में था.परिवार के लोग उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने आरव को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान रमेश ने आरोप लगाया कि भाई वीर सिंह की पत्नी ने उनके बच्चे की हत्या की है.

पुलिस के सामने चाची ने जुर्म कबूला

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया तो उसमें मौत की वजह करंट से होना आया. इसके बाद रमेश का शक और गहरा गया क्योंकि जहां पर बच्चे का शव मिला, वहां पर बिजली का कोई भी स्विच और बोर्ड नहीं है. रमेश ने भाई की पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी. पुलिस ने वीर सिंह की पत्नी जो मृत बच्चे की चाची लगती है,उससे पूछताछ की तो उसने करंट से आरव को मारने की बात कबूल कर ली. इसके बाद पुलिस ने चाची को गिरफ्तार कर लिया.थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला की  कोई संतान नहीं है. ऐसे में उसका पति वीर सिंह अपने भतीजे आरव को बहुत प्यार करता था  और उस पर बहुत खर्च भी किया करते था.पत्नी को इससे जलन होती थी, इसीलिए उसने एक मासूम बच्चे को करंट लगाकर मार डाला.

 

Share Now

\