उत्तराखंड (Uttarakhand) के औली (Auli) में हुई 200 करोड़ की शाही शादी (200 Crore Royal Wedding) को लेकर दुनिया भर में गुप्ता बंधुओं की चर्चा हो रही है. उद्योगति गुप्ता बंधुओं में अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत (Ajay Gupta's Son Suryakant) और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक (Atul Gupta's Son Shashank) की 200 करोड़ रुपए के बजट में हुई शादी सबसे बड़ी हाई प्रोफाइल शादियों में से एक है. गुप्ता बंधुओं की बहुओं की बात की जाएं तो वो खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं. गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी का समारोह इतना भव्य रहा है कि हर तरफ बस इस शाही शादी की बातें की जा रही हैं.
हालांकि ऐसी कई वजहे हैं जो इस शाही शादी को दूसरी हाई प्रोफाइल भारतीयों शादियों से अलग और खास बनाती है. चलिए जानते हैं 200 करोड़ की इस शाही शादी से जुड़ी ऐसी बातें, जिसके चलते गुप्ता बंधु सुर्खियां बटोर रहे हैं.
कई दिग्गज हस्तियां हुई शामिल
देवभूमि उत्तराखंड में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब किसी शाही शादी में बॉलीवुड के सितारे और दूसरी मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. औली में हुई इस हाई प्रोफाइल शादी में कैटरीना कैफ, ऊर्वशी रौतेला, कैलाश खेर, पंजाबी रैपर बादशाह और सिद्धार्थ कपूर जैसे सितारे नजर आए. शादी के फंक्शन में ये सितारे अपना जलवा बिखेरते नजर आए, तो वहीं योग गुरु स्वामी रामदेव, चिदानंद मुनी, आचार्य बालकृष्ण ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
5 करोड़ के फूलों से डेकोरेशन
200 करोड़ की यह शाही शादी भव्य डेकोरेशन को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही है. इस शादी में मंडप से लेकर पंडाल तक हर जगह बेहद खूबसूरत तरीके से सजावट की गई. शादी समारोह के दौरान रोजाना ताजे फूलों से सजावट की गई. बताया जा रहा है कि इस शाही शादी में सजावट के लिए करीब 5 करोड़ रुपए के फूलों का इस्तेमाल किया गया.
मेहमानों के लिए 200 हेलीकॉप्टर
गुप्ता बंधुओं की शाही शादी में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से कई मेहमान औली पहुंचे. इन मेहमानों के लिए करीब 200 हेलीकॉप्टर बुक किए गए थे. इन हेलीकॉप्टरों ने दिल्ली और देहरादून से उड़ान भरी और जोशीमठ में मेहमानों को उतारा. मेहमानों को शादी के डेस्टिनेशन तक पहुंचाने लिए 200 हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किए जाने को लेकर भी यह शादी सुर्खियों में है. यह भी पढ़ें: VIDEO: भाई की शादी का था मौका, सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड के साथ किया ऐसा डांस, जीता सभी का दिल
101 पंडितों ने संपन्न कराई शादी
गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी पंडितों की संख्या को लेकर भी सुर्खियों में है. बता दें कि दोनों बेटों की शादियों को 101 पंडितों के दल ने संपन्न कराया. पंडितों के इस दल में अवधेशानंद महाराज मुख्य पुजारी रहे. शादी कराने के अलावा पंडितों के इस दल ने दोनों दंपत्ति को त्रिजुगीनारायण मंदिर में शिव-पार्वती का आशीर्वाद भी दिलाया. शादी के खूबसूरत लम्हों को कैद करने के लिए कई कैमरे और ड्रोन भी लगाए गए.
गौरतलब है कि 20 जून को अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी कृतिका से संपन्न हुई. इसके बाद 22 जून को अतुल गुप्ता के बेटे शशांक और शिवांगी की शादी कराई गई. इस शादी से जुड़ी खासियतों में खास बात यह भी रही कि शादी के फौरन बाद ही नव विवाहित दंपत्तियों ने अपना मैरिज रजिस्ट्रेशन कराया.