सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे और अपनी जिंदगी के नई पारी की शुरुआत की. सुष्मिता ने भाई की शादी में जमकर रंग जमाया और किसी चीज की कमी होने नहीं दी. सुष्मिता यहां मेहमानों के साथ मिलकर जमकर एन्जॉय करती दिखीं और फैमिली के साथ टाइम स्पेंड किया. खास बात ये रही कि शादी और इसके कार्यक्रमों में सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) भी मौजूद थे.
सुष्मिता ने यहां अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस भी दिया. सोशल मीडिया पर सुष्मिता द्वारा शेयर किया गया उनका वीडियो अब वायरल (viral) हो रहा है जिसमें वो अपने खूबसूरत स्टाइल में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.
उनके इस वीडियो को काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स भी मिल रहे हैं. आपको बता दें कि राजीव सेन ने एक्ट्रेस चारु आसोपा (Charu Asopa) से शादी की है. सुष्मिता ने अपने वीडियो को शेयर करके लिखा, "अब होगा धमाल. ये एक प्राइवेट वेडिंग थी जिसमें परिवारवाले और कुछ करीबी दोस्त मौजूद थे. ऐसे में यहां किसी के भी दर्शक होने का सवाल ही नहीं था क्योंकि हर किसी को डांस करना था. इसा बात का हमने पूरा ख्याल रखना रोहमन शॉल."
सुष्मिता ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें राजीव सेन (Rajeev Sen) अपनी दुल्हन चारु आसोपा (Charu Asopa) के साथ शानदार अंदाज में डांस करते दिखे. उनके परफॉर्मेंस पर लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका साथ दिया.