सीएसटी हादसे के बाद जागी BMC, हर साल होगा ब्रिजों का ऑडिट!
मुंबई में पिछले हफ्ते सीएसटी (CST) ब्रिज हादसे के बाद के बीएमसी (BMC) एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. बीएमसी सीएसटी हादसा को देखते हुए हर ब्रिज को साल में एक बार ऑडिट करने पर विचार कर रही है
मुंबई में पिछले हफ्ते सीएसटी (CST) में हुए ब्रिज हादसे के बाद बीएमसी (BMC) एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. बीएमसी सीएसटी हादसा को देखते हुए हर ब्रिज को साल में एक बार ऑडिट करने पर विचार कर रही है. इसकी पुष्टि बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारीयों ने भी की है. सीएसटी में हुए इस हादसे के बाद ब्रिजों की देखरेख के लिए ब्रिज इन्सपेक्शन अथॉरिटी का गठन किया जा रहा है, जिसके मुखिया चीफ ब्रिज इंस्पेक्टर होंगे. यह ऑडिट के बाद फिटनेस सर्टिफिकेट की तर्ज पर ही यह अथॉरिटी एक सर्टिफिकेट जारी करेगी. जरूरत पड़ने पर ब्रिजों का हर 3 महीने में भी ऑडिट किया जाएगा. हालांकि हर तीन-तीन महीने पर ऑडिट करके जानकरी देना काफी बोझिल भरा काम होगा.
खबरों की माने तो बीएमसी इस फैसले को पिछले हफ्ते गुरुवार के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CST) से जुड़े ब्रिज का हिस्सा गिरने के बाद लेने जा रही है. ताकि आने वाले दिनों में शहर में इस तरफ की घटना ना घटित हो. यह भी पढ़े: मुंबई CSMT पुल हादसा: सीएम फडणवीस ने फुट ओवरब्रिज हादसे पर शाम तक जिम्मेदारी तय करने का दिया आदेश
बता दें कि सीएसटी में गिरे ब्रिज में 6 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 34 लोग घायल भी हुए थे. हादसे के बाद ब्रिज के मलबे में कई लोग दब गए गए थे. हादसे के बाद मदद के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था.