Kerala: केरल में आरोपी को पकड़ने गए पुलिसकर्मी पर हमला, उपनिरीक्षक घायल
केरल के कोट्टायम में हत्या की कोशिश के एक मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने गए पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) पर आरोपी के पिता ने शनिवार को कथित रूप से हमला कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गया.
कोट्टायम (केरल), 19 जून : केरल (Kerala) के कोट्टायम में हत्या की कोशिश के एक मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने गए पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) पर आरोपी के पिता ने शनिवार को कथित रूप से हमला कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं ने हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी अजिन को यहां मणिमाला के निकट वेल्लावुर में उसके घर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद आरोपी के पिता प्रसाद ने उपनिरीक्षक विद्याधरन पर हथियार से अचानक हमला कर दिया.
उन्होंने बताया कि अचानक हुए इस हमले में यहां मणिमाला पुलिस थाने से संबद्ध उपनिरीक्षक के चेहरे के दाएं हिस्से पर चोट आई. प्रसाद और अजित को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में उपनिरीक्षक के सिर पर चोट आई है. यह भी पढ़ें : राजस्थान में राजे ही भाजपा, भाजपा ही राजे’ से राज्य इकाई में मचा कोहराम
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिसकर्मी को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है.’’ मंत्री वी एन वासवन ने बताया कि सरकार विद्याधरन के इलाज का खर्च वहन करेगी.