अटल जी थे खाने के बड़े शौकीन, उन्हें बेहद पसंद थे कानपुर के 'ठग्‍गू के लड्डू'
ठग्गू के लड्डू ( Photo Credit: ANI )

कानपुर. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में गुरुवार की शाम निधन हो गया है. उन्होंने 5 बजकर 5 मिनट अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. अब अटल जी जुड़े लोग उनके साथ अपने यादगार पल को साझा कर रहे हैं. इनमे से ही एक नाम है कानपुर के मिठाई की दुकान ''ठग्गू के लड्डू'' भी है. उन्होंने अपना अनुभव साझा किया.

ठग्गू के लड्ड दूकान के मालिक ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि अटल जी जब कानपुर आया करते थे तो वे मेरे यहां जरुर आते थे. उन्होंने कहा हमारे दूकान की लड्डू को खाना वे बहुत पसंद करते थे. अगर किसी कारण वो दूकान पर नहीं पहुंच पाते थे तो मै खुद उनका पसंदीदा लड्डू लेकर उनके पास पहुंच जाया करते थे. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी खाने पीने के शौकीन थे. उन्हें मथुरा की चाट, कचौडी, पकौड़ी और पेड़े बहुत पसंद थे.

आज हो जाएंगे पंचतत्व में विलीन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार समारोह के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. वाजपेयी का अंतिम संस्कार स्मृति स्थल पर किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य वाजेपयी जी का निधन गुरुवार को नई दिल्ली में एम्स में हुआ था.