एम्स से पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का पार्थिव शरीर उनके आवास लाया गया, कल दोपहर 1:30 बजे निकाली जाएगी अंतिम यात्रा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री की हालत 24 घंटे में और भी बिगड़ गई है
नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री की हालत 24 घंटे में और भी बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. वहीं कुछ देर में एम्स अस्पताल की तरफ से वाजपेयी का नया हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा. वहीं उनसे मिलने वाले नेताओं का तांता लगा हुआ है. गुरुवार की सुबह उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू वाजपेयी का हाल जानने पहुंचे.
अटल जी की तबियत जल्दी बेहतर हो उसकी कामना पूरे देश में लोग कर रहे हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व पीएम के स्वास्थ्य को लेकर दुख जताया है. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ''अटल जी के स्वास्थ्य के बारे में दुनकर दुख हुआ. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
मोदी समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे एम्स
पीएम मोदी ने बुधवार शाम को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल लेने एम्स गए. इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, मीनाक्षी लेखी और डॉ हर्षवर्धन आदि भी एम्स गए थे. बुधवार के एम्स के डायरेक्टर ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें वाजपेयी की सेहत की जानकारी दी थी.
बिमारी
93 वर्षीय वाजपेयी एम्स के कार्डियोथोरेसिक एंड वास्कुलर सर्जरी इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती हैं. उन्हें पेशाब मार्ग में संक्रमण और छाती में तकलीफ की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती किया गया था. उन्हें पेशाब कम हो रहा है. उनके गुर्दे को सपोर्ट देने के लिए उन्हें इंजेक्शन के जरिए एंटीबायोटिक्स और स्लो डायलिसिस पर रखा गया है.