दिल्ली की फैक्ट्री में जोरदार धमाका: कंप्रेसर फटने से गई 6 मजदूरों की जान, बचाव कार्य जारी
गुरुवार रात को राजधानी दिल्ली में हुए दर्दनाक हादसे में कम से कम छह लोगों के मौत की खबर है. जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे है. हादसे के बाद से मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है.
नई दिल्ली: नए साल के महज दो दिन बाद कई परिवारों का सब कुछ उजड़ गया. दरअसल गुरुवार रात को राजधानी दिल्ली में हुए दर्दनाक हादसे में कम से कम छह लोगों के मौत की खबर है. जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे है. हादसे के बाद से मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मोतीगर में गुरुवार को पंखे बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ. जिसकी वजह से इमारत की छत ढह गई. पुलिस के मुताबिक यह घटना फैक्ट्री में लगे कंप्रेसर के फटने के कारण हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ दमकल की आठ गाडियां और एंबुलेंसों को रवाना किया गए.
वेस्ट दिल्ली की डीएसपी मोनिका भारद्वाज ने कहा है कि फिलहाल छह लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. हमारी कोशिश घायलों को मदद पहुंचाने की है. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कई लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सबसे पहले जोरदार धमाका हुआ ओसके बाद तेज आवाज के साथ बिल्डिंग की छत नीचे आ गिरी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मलबा हटाए जाने के बाद ही साफ हो सकेगा कि बिल्डिंग की छत कैसे गिरी.