Uttarakhand Assistant Teacher Suspended: पौड़ी गढ़वाल के एक स्कूल के सहायक अध्यापक निलंबित, शराब पीकर आने पर कार्रवाई
Suspended Photo Credits: Pixabay

पौड़ी, 29 अगस्त: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की रिखणीखाल ब्लॉक के एक स्कूल में शराब पीकर आने वाले सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा पौड़ी गढ़वाल ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं निलंबित शिक्षक को डीईओ पौड़ी ने उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया है. यह भी पढ़े: Uttarakhand Teacher Recruitment 2023: खुशखबरी! उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में बंपर भर्ती, 2364 पदों के लिए निकली नौकरी

दरअसल, सोमवार को शिक्षा परिषद पौड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा ने निलंबन का आदेश जारी किया उन्होंने बताया कि विकासखंड रिखणीखाल के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के स्कूल में शराब पीकर आने की शिकायत मिली जिसके बाद उप शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी गई जांच में शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने की पुष्टि हुई.