Assembly Election Result Date: चुनाव आयोग ने बताया, अब इस दिन आएंगे अरुणाचल-सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे
Election-Commission-

नई दिल्ली, 17 मार्च : चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की गई है. आयोग ने ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी लोकसभा चुनाव के नतीजे के साथ ही घोषित करने की घोषणा की थी. लेकिन अब आयोग की ओर से सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में मतगणना की तारीख में बदलाव किया गया है.

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के साथ ही 19 अप्रैल को यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे. इन दोनों राज्यों में मतगणना 4 जून के बजाए अब 2 जून को होगी. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दोनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है. ऐसे में किसी भी हालत में 2 जून तक मतगणना का काम पूरा हो जाना चाहिए. यह भी पढ़ें : INDIA Alliance’s Mega Rally In Mumbai: मुंबई के शिवाजी पार्क में इंडिया गठबंधन की रैली, महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने बोले शिवसैनिकों के लिए आज ‘ब्लैक डे’- VIDEO

चुनाव आयोग की तरफ से इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. जबकि पहले चुनाव आयोग की तरफ से इन राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना की तारीख 4 जून तय की गई थी. अब चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि यहां मतगणना 2 जून को होगी.