गर्भवती हथिनी के बाद असम में तेंदुए के साथ हैवानियत, पीट-पीटकर निर्मम हत्या के बाद लोगों ने शव के साथ निकाली परेड- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हैवान लोग तेंदुए को मारने के बाद उसे पाने हाथ में लिए हैं और उसके शव को लेकर घुमा रहे हैं. जिसके बद इसकी सूचना असम पुलिस को मिलने के बाद 6 लोगों को ग गिरफ्तार किया है.

असम में तेंदुए की हत्या (Photo Credits: YouTube/Screengrab)

केरल में गर्भवती हथिनी और हिमाचल प्रदेश में गाय के साथ दरिंदगी का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि असम में एक तेंदुए (Leopard) को पीट-पीटकर निर्मम हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना असम के कताबरी एरिया (Katabari Area) में स्थित रिज़र्व फ़ॉरेस्ट इलाके की हैं. जहां गांव के कुछ लोगों ने एक तेंदुए को एक जाल में फंसा लिया. इसके बाद उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. लोगों के पिटाई के बाद जब तेंदुए ने दम तोड़ दिया तो लोगों ने बेरहमी से उसके दांत और नाखून निकालने के बाद खुशी मनाते हुए तेंदुए के शव के साथ परेड निकाला. उसके शव का परेड निकाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में  6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक  नाबालिक बताया जा रहा हैं.

वन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार उन्हें रविवार की सुबह लोगों की तरफ से सूचना मिली की उनके इलाके में तेंदुआ घुस आया है. सूचना के बाद  वे घटना स्थल पर पहुंचे. तब तक तेंदुआ वहां से भाग चुका था. जिसके बाद वे फिर उस इलाके से वापस आ गए. कहा जा रहा है कि उनके आने के बाद गांव वालों ने तेंदुए का पीछा किया और उसे एक जाल में फंसाने के बाद उसे तब तक पीटते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. वायरल इस वीडियो में भी देखा जा रहा है कि गांव वालों ने तेंदुए को मारने के बाद उसके शव के साथ परेड निकालने के बाद खुशी मना रहे हैं. यह भी पढ़े: Pregnant Elephant Death In Kerala: केरल के पलक्कड़ में गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार-वन मंत्री के राजू

देखें वीडियो:

तेंदुए के हत्या के आरोप में 6 गिरफ्तार:

पुलिस के अनुसार तेंदुए के हत्या मामले में उसने जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उसमें के नाबालिक भी शामिल है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस इस तेंदुए के हत्या मामले में शामिल अन्य और लोगों की पहचान की जा रही है. जिनका पहचान किए जाने के बाद अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

तेंदुए को निर्मम तरीके से मार कर उसके शव के साथ परेड निकाले जाने पर भारतीय जनता पार्टी से असम विधानसभा के सदस्य और राज्य के वन मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य  ने घटना पर विरोध जताया है. इन्होने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

 

Share Now

\