असम सरकार की बड़ी घोषणा, गिफ्ट में हर दुल्हन को देगी 10 ग्राम सोना

असम सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि वह हर वयस्क दुल्हन, जिसने कम से कम 10वीं की पढ़ाई की है और अपनी शादी को पंजीकृत कराया है, उसे 10 ग्राम सोना उपहार स्वरूप भेंट करेगी

प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

गुवाहाटी: असम सरकार (Assam government) ने बुधवार को घोषणा की कि वह हर वयस्क दुल्हन, जिसने कम से कम 10वीं की पढ़ाई की है और अपनी शादी को पंजीकृत कराया है, उसे 10 ग्राम सोना उपहार स्वरूप भेंट करेगी. राज्य के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ का लाभ पाने के लिये कुछ अन्य शर्तें भी हैं. योजना से सरकारी खजाने पर सालाना करीब 800 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।यह योजना अगले साल एक जनवरी से शुरू होगी.

सरमा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमलोग विवाह पंजीकृत पाये जाने पर प्रत्येक कन्या को उसके विवाह के दौरान एक तोला (10 ग्राम) सोना देंगे. यह भी पढ़े:मध्य प्रदेश में शादी से पहले दूल्हे निकाल रहे है टॉयलेट में सेल्फी, जानें क्या है पूरा मामला

मीडिया के बातचीत में हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि हमारा फोकस सोना देकर वोट बटोरना नहीं है बल्कि विवाह पंजीकृत कराना है. मंत्री ने कहा कि असम में हर साल करीब तीन लाख शादियां होती हैं लेकिन सिर्फ 50,000-60,000 पंजीकृत होती हैं.

Share Now

\