Assam Assembly Election Results: असम में कड़े सुरक्षा उपायों के बीच मतगणना शुरू, बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर

असम में 126 विधानभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना रविवार को आठ बजे से शुरू हो गई है.

मतगणना केंद्र (Photo Credits: PTI/File)

गुवाहाटी, 2 मई : असम (Assam) में 126 विधानभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना रविवार को आठ बजे से शुरू हो गई है. यहां मतगणना 34 जिलों में कड़े सुरक्षा उपायों और सभी कोविड -19 मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के बीच शुरू हुआ. असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नितिन खाडे ने कहा कि मतगणना 50 निर्वाचन जिलों (34 प्रशासनिक जिलों) में हो रही है और मतगणना केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के तीन स्तर हैं.

सीईओ ने कहा, "चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों को बनाए रखने के लिए, इस बार के विधानसभा चुनावों में मतगणना हॉल की संख्या में 131 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2016 के विधानसभा चुनाव में मतगणना हॉल की संख्या 143 थी, जो कि इस बार बढ़कर 331 हो गई." यह भी पढ़ें :Assam Assembly Election Results Live Updates: असम चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में आगे निकला बीजेपी गठबंधन

मतगणना एजेंटों और मतगणना कर्मियों और मीडिया कर्मियों के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. काउंटिंग हॉल में फेस शील्ड, मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट भी उपलब्ध हैं. मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा, फेस मास्क पहनना होगा और चेहरे को ढकना होगा.

Share Now

\