Assam: कोविड मरीज की मौत पर डॉक्टर की पिटाई के मामले में अब तक 24 गिरफ्तार
मामला असम के होजई जिले का है, जहां मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर मृतक मरीज के परिजनों ने हमला बोल दिया. डॉक्टर्स की बेरहमी से पिटाई की गई. डंडे से लेकर लात-घूसे और चप्पल बरसाए गए.
गुवाहाटी: देश में कोरोना (COVID-19) काल के दौरान एक तरफ डॉक्टर्स मरीजों की जान बचाने में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी के कई मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच असम (Assam) में डॉक्टर के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है. यहां भीड़ ने एक डॉक्टर को बुरी तरह बर्तनों से मार-मारकर बेहाल कर दिया. मामला असम के होजई जिले का है, जहां मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर मृतक मरीज के परिजनों ने हमला बोल दिया. डॉक्टर्स की बेरहमी से पिटाई की गई. डंडे से लेकर लात-घूसे और चप्पल बरसाए गए. असम में 4 बार विधायक रहे Majendra Narzary का कोविड से निधन.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने खुद एक्शन लिया है. हमले के सिलसिले में बुधवार सुबह तक कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
24 लोग गिरफ्तार
यहां देखें विडियो:
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "इस बर्बर हमले में शामिल 24 दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द से जल्द आरोप पत्र दायर किया जाएगा. मैं व्यक्तिगत रूप से इस जांच की निगरानी कर रहा हूं और मैं वादा करता हूं कि न्याय किया जाएगा."
बता दें कि मामला संज्ञान में आते ही सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने असम के स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह और असम पुलिस को निर्देश देते हुए कार्रवाई के आदेश दिए. सीएम ने कहा कि राज्य में इस तरह से फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ यह व्यवहार प्रशासन बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.