DMK MP Kanimozhi-CISF Official Spar Over Hindi: सीआईएसएफ अधिकारी ने हिंदी में किया सवाल तो DMK नेता कनिमोझी ने जताई आपत्ति, सियासत भी हुई शुरू

डीएमके पार्ट से सांसद कनिमोझी (Kanimozhi) से रविवार को एक एयरपोर्ट पर एक सीआईएसफ ऑफिसर से बातचीत में कनिमोझी ने अंग्रेजी या तमिल में बात करने को कहा. जिस पर ऑफिसर ने उनसे सवाल किया गया वे क्या वे भारतीय नहीं है. कनिमोझी ने इस घटना पर आपत्ति जताते हुए ऑफिसर से सवाल पूछा कि भारतीय होना हिन्दी जानने के बराबर कब से हो गया है. इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है.

डीएमके सांसद कनिमोझी (Photo Credits ANI)

चेन्नई: डीएमके पार्टी से सांसद कनिमोझी (Kanimozhi) से रविवार को एक एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ ऑफिसर (CISF officer) से बातचीत में कनिमोझी ने अंग्रेजी या तमिल में बात करने को कहा. जिस पर ऑफिसर ने उनसे सवाल किया गया वे क्या वे भारतीय नहीं है. कनिमोझी ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए ऑफिसर से सवाल पूछा कि भारतीय होना हिन्दी जानने के बराबर कब से हो गया है. कनिमोझी ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है.

कनिमोझी ने ट्वीट कर लिखा कि "आज एयरपोर्ट पर मैंने एक सीआईएसएफ ऑफिसर को तमिल या अंग्रेजी में बात करने को कहा, क्योंकि मुझे हिन्दी नहीं आती थी, तो उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं एक भारतीय हूं? मैं जानना चाहूंगी कि एक भारतीय होना हिन्दी जानने के बराबर कब से हो गया है." कनिमोझी इस घटना को हिन्दी थोपा जाना करार दिया है. वहीं खबर है इस घटना के बाद सीआईएसफ के दूसरे अधिकारी ने विमान से लैंड होने के बाद कनिमोझी से गलती मांगते हुए. घटना की जांच करवाने की बात कही है. यह भी पढ़े: हिंदी भाषा विवाद: ए आर रहमान का बड़ा बयान, कहा- तमिल में हिंदी भाषा जरूरी नहीं

कनिमोझी ने इस बात पर आपत्ति जताने को लेकर सियासत भी शुरूहो गई है. उनके इस ट्वीट को रीट्वीट कर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि विधानसभा चुनाव 8 महीने दूर हैं ... अभियान शुरू.

वही डीएमके सांसद कनिमोझी के साथ हुई इस घटना का कांग्रेस नेता कार्ति पी चिदंबरम ने भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि ये वाकया बेहद आपत्तिजनक और हास्यास्पद है, इसकी घोर आलोचना होनी चाहिए. क्या अब भाषा का टेस्ट हो रहा है, आगे क्या होगा? सीआईएसएफ को इस बात का जवाब देने चाहिए.

 

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Our Ray of Light Vihaan Kaushal: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर की बेटे की पहली झलक, नाम रखा 'विहान'; जानें इस नाम का खास मतलब (View Post)

Jemimah Rodrigues: खेल के बाद अब बिजनेस के मैदान में जेमिमा रोड्रिग्स; महिलाओं की सुरक्षा हेलमेट ब्रांड ‘Tvarra’ में साझेदारी के रूप में किया निवेश

AR Rahman Birthday: संगीतकार ए.आर. रहमान के 59वें जन्मदिन पर लोगों का उमड़ा प्यार, चिरंजीवी और राम चरण समेत कई दिग्गजों ने दीं शुभकामनाएं

\