DMK MP Kanimozhi-CISF Official Spar Over Hindi: सीआईएसएफ अधिकारी ने हिंदी में किया सवाल तो DMK नेता कनिमोझी ने जताई आपत्ति, सियासत भी हुई शुरू

डीएमके पार्ट से सांसद कनिमोझी (Kanimozhi) से रविवार को एक एयरपोर्ट पर एक सीआईएसफ ऑफिसर से बातचीत में कनिमोझी ने अंग्रेजी या तमिल में बात करने को कहा. जिस पर ऑफिसर ने उनसे सवाल किया गया वे क्या वे भारतीय नहीं है. कनिमोझी ने इस घटना पर आपत्ति जताते हुए ऑफिसर से सवाल पूछा कि भारतीय होना हिन्दी जानने के बराबर कब से हो गया है. इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है.

डीएमके सांसद कनिमोझी (Photo Credits ANI)

चेन्नई: डीएमके पार्टी से सांसद कनिमोझी (Kanimozhi) से रविवार को एक एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ ऑफिसर (CISF officer) से बातचीत में कनिमोझी ने अंग्रेजी या तमिल में बात करने को कहा. जिस पर ऑफिसर ने उनसे सवाल किया गया वे क्या वे भारतीय नहीं है. कनिमोझी ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए ऑफिसर से सवाल पूछा कि भारतीय होना हिन्दी जानने के बराबर कब से हो गया है. कनिमोझी ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है.

कनिमोझी ने ट्वीट कर लिखा कि "आज एयरपोर्ट पर मैंने एक सीआईएसएफ ऑफिसर को तमिल या अंग्रेजी में बात करने को कहा, क्योंकि मुझे हिन्दी नहीं आती थी, तो उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं एक भारतीय हूं? मैं जानना चाहूंगी कि एक भारतीय होना हिन्दी जानने के बराबर कब से हो गया है." कनिमोझी इस घटना को हिन्दी थोपा जाना करार दिया है. वहीं खबर है इस घटना के बाद सीआईएसफ के दूसरे अधिकारी ने विमान से लैंड होने के बाद कनिमोझी से गलती मांगते हुए. घटना की जांच करवाने की बात कही है. यह भी पढ़े: हिंदी भाषा विवाद: ए आर रहमान का बड़ा बयान, कहा- तमिल में हिंदी भाषा जरूरी नहीं

कनिमोझी ने इस बात पर आपत्ति जताने को लेकर सियासत भी शुरूहो गई है. उनके इस ट्वीट को रीट्वीट कर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि विधानसभा चुनाव 8 महीने दूर हैं ... अभियान शुरू.

वही डीएमके सांसद कनिमोझी के साथ हुई इस घटना का कांग्रेस नेता कार्ति पी चिदंबरम ने भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि ये वाकया बेहद आपत्तिजनक और हास्यास्पद है, इसकी घोर आलोचना होनी चाहिए. क्या अब भाषा का टेस्ट हो रहा है, आगे क्या होगा? सीआईएसएफ को इस बात का जवाब देने चाहिए.

 

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\