Bhopal: पैर टच होने पर भड़का ASI का गुस्सा! युवक के साथ की मारपीट, युवती को भी मारा मुक्का, भोपाल पुलिस की दबंगई आई सामने;VIDEO

आम लोगों के साथ पुलिस की मारपीट की कई घटनाएं सामने आती रहती है. ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश के भोपाल में सामने आई है.जहांपर के पुलिस कर्मचारी ने एक युवक के साथ केवल इसलिए मारपीट की, क्योंकि गलती से युवक का पैर उसको छू गया था.

Credit-(X,@thelakshay_mp)

भोपाल, मध्य प्रदेश: आम लोगों के साथ पुलिस की मारपीट की कई घटनाएं सामने आती रहती है. ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश के भोपाल में सामने आई है.जहांपर के पुलिस कर्मचारी ने एक युवक के साथ केवल इसलिए मारपीट की, क्योंकि गलती से युवक का पैर उसको छू गया था. इससे एएसआई इतना भड़क गया कि उसने युवक की पिटाई तो की ही, इसके साथ युवक के साथ युवतियों को भी पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक का आरोप है कि उसके साथ पुलिस स्टेशन में भी मारपीट की गई और शिकायत करने पर उसको जान से मारने की धमकी भी दी गई. एएसआई का नाम बृजेश मिश्रा बताया जा रहा है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @thelakshay_mp नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: दिल्ली-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री से मारपीट, BJP विधायक राजीव सिंह के करीबी पर आरोप

एएसआई ने युवक और युवती के साथ की मारपीट

क्या है पूरी घटना?

भोपाल में बागसेवनिया थाने में पदस्थ एएसआई बृजेश मिश्रा एक युवक के गलती से पैर लगने को लेकर इतना नाराज हो गए कि युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक को जब दो युवतियां बचाने पहुंची तो एएसआई ने उन्हें भी धक्का दिया. यह पूरी घटना शुक्रवार की है. युवक-युवती थाने के सामने कार शोरूम पर काम करते हैं. शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वे चाय पीने के लिए बाहर गए थे. इसी दौरान निकलते समय युवक का पैर एएसआई बृजेश मिश्रा से टकरा गया. इस बात से एएसआई भड़क गया और उसने मारपीट शुरू कर दी.

चाय पीने के दौरान हुई मारपीट

बागसेवनिया थाने के सामने सेकेंड हैंड कार शोरूम है, जिसमें आकाश तिवारी, रितु सिंह परमार और अंजलि मिश्रा सेल्स का काम देखते हैं. रोज की तरह शुक्रवार को भी तीनों चाय पीने गए थे. दुकान पर पहले से ही एएसआई बृजेश मिश्रा मौजूद थे. चाय पीने के बाद पैसे देकर तीनों निकलने लगे. इस दौरान आकाश का पैर एएसआई से टकरा गया और एएसआई ने उसे चांटा मारकर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी.

पुलिस स्टेशन में भी मारपीट का पीड़ित ने लगाया आरोप

पीड़ित का आरोप है की उसे घसीटकर पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उसके साथ मारपीट की. जब युवतियां उसे बचाने के लिए स्टेशन पहुंचे तो उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया गया. इस दौरान पीड़ित को पुलिस कर्मी पीट रहे थे और कुछ पुलिस कर्मी हंस रहे थे. पीड़ित ने ये भी आरोप लगाया है कि किसी से भी शिकायत करने पर उसका पूरा करियर खत्म करने की धमकी भी दी गई.

 

Share Now

\