नीतीश कुमार के लिए 'आश्रम' तैयार, विधायक ढूंढ रहे सुरक्षित आश्रय: विजय सिन्हा
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को महागठबंघन पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि जदयू के विधायक अब सुरक्षित आश्रय ढूंढने में जुटे हैं. भाजपा के नेता ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी घबराहट और परेशानी में हैं.
पटना, 16 अक्टूबर : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को महागठबंघन पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि जदयू के विधायक अब सुरक्षित आश्रय ढूंढने में जुटे हैं. भाजपा के नेता ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी घबराहट और परेशानी में हैं. यही नहीं उनके साथ लंबे समय तक सत्ता भोगने वाले जदयू के सभी लोगों की बेचैनी बढ़ी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब से जदयू के राजद में विलय की चर्चा चली है अधिकांश विधायक पार्टी छोड़ने का मन मिजाज बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि जदयू के ये विधायक जंगल राज से गुंडा राज के सफर को स्वीकार करने को तैयार नहीं है.
उन्होंने कहा कि राजद पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए आश्रम तैयार कर चुका है, ऐसे में विधायक सुरक्षित आश्रय ढूंढ रहे हैंे. उन्होंने जदयू के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि आज दुर्भाग्य है कि भ्रष्टचारी और जंगलराज को संरक्षित करने वाले पुरोधा की संगति में होने के कारण इनलोगों का भी संवैधानिक संस्थाओं के प्रति अविश्वास बढ़ गया है. यह भी पढ़ें : ‘आप’ के नेता अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे
उन्होंने जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले सीबीआई के पास राजद के ही नेताओं के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का सबूत पहुंचाते थे, लेकिन अब इन्हें ही सीबीआई विश्वास नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बनने की महत्वकांक्षा में तो खैर छोटे भाई (नीतीश कुमार) आने सजायाफ्ता बड़े भाई (लालू प्रसाद) को क्लीनचिट देने में जुटे हैं, जैसे वे चारा घोटाले में सजायाफ्ता नहीं बल्कि जेपी आंदोलन या स्वतंत्रता संग्राम के कारण सजायाफ्ता हैं.