Arundhati Gold Scheme: बेटियों को शादी में सरकार गिफ्ट के तौर पर देगी 10 ग्राम सोना, जानिए कैसे उठा सकते हैं इस स्कीम का लाभ
असम सरकार ने अरुंधति गोल्ड स्कीम को पिछले साल लॉन्च किया था. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करना होगा. इस स्कीम के कुछ शर्ते और नियम हैं जिन्हें आवेदनकर्ता को मनना होगा.
नई दिल्ली: हर माता-पिता का सपना होता है कि वे अपनी बेटी की शादी धूम-धाम से करवाएं. माता-पिता अपनी बेटियों को हर सुविधा देने के लिए जिंदगी भर प्रयास करते हैं. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर कुछ परिवारों के लिए यह काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे परिवारों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. बेटियों की शादी के लिए अब सरकार गिफ्ट में गोल्ड देगी. असम सरकार (Assam Government) ने माता-पिता की चिंता को कुछ कम करने के लिए अरुंधति गोल्ड स्कीम (Arundhati Gold Scheme) शुरू की है. इस स्कीम के तहत लड़की की शादी में सरकार की ओर से मदद के तौर पर बेटी को तोहफे में 10 ग्राम सोना दिया जाता है.
असम सरकार ने अरुंधति गोल्ड स्कीम को पिछले साल लॉन्च किया था. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करना होगा. इस स्कीम के कुछ शर्ते और नियम हैं जिन्हें आवेदनकर्ता को मनना होगा. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप इस स्कीम का फायदा कैसे ले सकते हैं. सोना खरीदने के लिए सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बनकर उभरा PhonePe.
- ये स्कीम उन परिवारों को मिलेगी जिनकी दो बेटियां हैं. दो से अधिक बेटियों वाले परिवार को इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा.
- ये गोल्ड स्कीम केवल के लिए वर की उम्र 21 साल और वधू की उम्र 18 साल पूरी होना जरूरी है.
- योजना का लाभ लेने के लिए दुल्हन के परिवार की सालाना आमदनी 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
- योजना का फायदा लड़की की पहली शादी पर ही मिलेगा. यानि अगर लड़की दूसरी शादी करती है तो इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा.
- 10 ग्राम सोना केवल उन्हीं समुदायों में दुल्हनों को मिलेगा, जहां इस तरह की प्रथा है.
- शादी स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत रजिस्टर्ड होनी चाहिए. रजिस्ट्रेशन के दिन ही लड़की को स्कीम के लिए अप्लाई करना होगा.
अरुंधति गोल्ड स्कीम के लिए ऐसे करें अप्लाई
- लड़की को स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत शादी रजिस्टर्ड करें. उसी दिन स्कम के लिए अप्लाई करें.
- एक फिजिकल एप्लीकेशन दें. जिसमें मैरिज एप्लीकेशन लगी होती है, इसे मैरिज ऑफिसर को देना होता है.
- इस स्कीम के लिए लड़की ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकती है. इसके लिए revenueassam.nic.in. पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें.
- अपना मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, ईमेल आदि की जानकारी सावधानी पूर्वक भरें.
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालना होगा. ऑनलाइन के साथ साथ इस प्रिंटआउट को भी जमा करना होता है.
- फॉर्म सबमिट होने के बाद लड़की को इसकी एक रसीद भी मिलती है.
- आपकी एप्लीकेशन मंजूर हुई या नहीं इसकी जानकारी आपको SMS या ईमेल के जरिए मिल जाएगी.
- अगर एप्लीकेशन मंजूर होने के बाद स्कीम के तहत अमाउंट एप्लीकेंट के खाते में जमा कर दिया जाएगा.
ध्यान दें कि अरुंधति स्वर्ण योजना उन परिवारों को मिलेगी जिनकी दो बेटियां हैं. तीन या इससे ज्यादा बेटियां होने पर इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा. योजना का उद्देश्य लड़की के माता-पिता को सुविधा प्रदान करना है, जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है.