बहरीन से पीएम मोदी ने दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि, कहा ‘हमेशा साथ चलने वाला मेरा दोस्त चले गया’

मनामा: तीन देशों की यात्रा के तहत बहरीन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत पूर्व वित्तमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण जेटली को याद करते हुए दुख व्यक्त किया.  यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने हर कदम पर साथ मिलकर चलने वाला दोस्त अरुण (अरुण जेटली) खो दिया है.

दो दिन की यात्रा पर आज दोपहर बाद बहरीन पहुंचे प्रधानमंत्री बहरीन नेशनल स्‍टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे थे. अपने भाषण में बीजेपी नेता अरुण जेटली को याद करते हुए उन्होंने कहा "मैं सोच भी नहीं सकता कि जब मैं इतनी दूर हूं तो मेरा एक करीबी मित्र दुनिया से चला गया है. उन्होंने कहा, “मैं अपने भीतर गहरा दर्द दबाएं बैठा हुए हूं. कुछ दिनों पहले मैंने अपनी बहन सुषमा जी को खो दिया और आज मेरा दोस्त अरुण चला गया. मैं बहरीन की धरती से अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि देता हूं.”

यह भी पढ़े- अलविदा अरुण जेटली: रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट में होगा अंतिम संस्कार

यहां देखें वीडियो-

यह भी पढ़े- पीएम मोदी से अरुण जेटली की पत्नी ने की विदेश दौरा रद्द नहीं करने की अपील

पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली का इलाज कई सप्ताह से एम्स में चल रहा था, जहां उन्होंने शनिवार दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर आखिरी सांस ली. वह 66 वर्ष के थे. आज दोपहर पीएम मोदी को जैसे ही अरुण जेटली के निधन की खबर मिली, तो उन्होंने तुरंत उनकी पत्नी संगीता और बेटे से फोन पर बात की. इस दौरान अरुण जेटली की पत्नी और बेटे रोहन ने पीएम मोदी से दौरा रद्द न करने की गुजारिश की.