गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा- जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों में 15 अगस्त के बाद मिलेगी ढील

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir ) में धारा 370 लागू होने के बाद से ही कर्फ्यू लगा दी गई थी. इसके साथ ही पूरे घाटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इंटरनेट, टीवी, लैंड लाइन सभी सेवाएं बंद कर दी गई थी. लेकिन अब हालात सामन्य होते नजर आ रहे हैं, बकरी ईद के दिन भी लोगों ने नमाज अदा किया और त्योहार को मनाया. वहीं सूबे के गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik ) ने कहा है कि 15 अगस्त के बाद प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी.

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Photo Credits: ANI)

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir ) में धारा 370 लागू होने के बाद से ही कर्फ्यू लगा दी गई थी. इसके साथ ही पूरे घाटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इंटरनेट, टीवी, लैंड लाइन सभी सेवाएं बंद कर दी गई थी. लेकिन अब हालात सामन्य होते नजर आ रहे हैं, बकरी ईद के दिन भी लोगों ने नमाज अदा किया और त्योहार को मनाया. वहीं सूबे के गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik ) ने कहा है कि 15 अगस्त के बाद प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार उन्होंने कहा लेकिन इंटरनेट सेवा और फोन से युवाओं को बरगलाने और उकसाने का काम किया जा सकता है. जिसके कारण इसके शुरू होने में फिलहाल कुछ समय और लग सकते हैं.

बता दें कि इससे पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य का दौरा करने के लिए पूर्व शर्तें लगाने को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की और आरोप लगाया था कि गांधी विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लाने की बात कर अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. कश्मीर में हिंसा की खबरों संबंधी गांधी के बयान पर मलिक ने सोमवार को कहा था कि वह राहुल गांधी को घाटी का दौरा करने और जमीनी हकीकत जानने के लिए एक विमान भेजेंगे.

यह भी पढ़ें:- धारा 370 निरस्त: मोदी सरकार के फैसले पर दिग्विजय सिंह बोले- एक तरफ चीन दूसरी तरफ पाकिस्तान, आपने देश को मुसीबत में डाल दिया

वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से कहा था कि उन्हें विमान की जरूरत नहीं है, बल्कि कश्मीर घाटी में जाने और वहां के लोगों से मिलने की आजादी चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया था, डियर गवर्नर मलिक, विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल व मैं आपके जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दौरे का आमंत्रण स्वीकार करते हैं.

Share Now

\