कोच्चि: रिश्वतखोरी के मामले में सेना का इंजीनियर व अन्य पांच गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सेना के एक इंजीनियर और पांच अन्य लोगों को 1.21 करोड़ रुपये रिश्वत लेने के एकमामले में गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने सोमवार को कहा कि सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने सोमवार को दिल्ली, कोच्चि, कोलकाता व रोहतक सहित अन्य स्थानों पर स्थित आरोपियों से जुड़े 20 परिसरों की तलाशी ली.
कोच्चि: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सेना के एक इंजीनियर और पांच अन्य लोगों को 1.21 करोड़ रुपये रिश्वत लेने के एक मामले में गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने सोमवार को कहा कि सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने सोमवार को दिल्ली, कोच्चि, अजमेर, कोलकाता, हिसार व रोहतक सहित अन्य स्थानों पर स्थित आरोपियों से जुड़े 20 परिसरों की तलाशी ली.
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मिलिट्री इंजीनियर सर्विसिस, नौसेना बेस के मुख्य इंजीनियर (नौसेना कार्य) राकेश कुमार गर्ग व अन्य पांच को रविवार को एक गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया.अधिकारी ने कहा, "गर्ग की गिरफ्तारी के दौरान हमारी टीम ने 1.21 करोड़ रुपये रिश्वत की राशि जब्त की. आगे की गई छापेमारी में सीबीआई टीम ने आरोपियों के कब्जे से 3.97 करोड़ रुपये व छह किलोग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए.
संबंधित खबरें
भारत-जर्मनी रिश्तों को नई मजबूती, सेमीकंडक्टर और AI समेत 27 अहम मुद्दों पर बनी सहमति
BMC Elections 2026: बीएमसी चुनाव में शिवसेना UBT के समर्थन में उतरीं अभिनेत्री रवीना टंडन; चुनाव प्रचार में हुई शामिल; VIDEO
Jagdeep Dhankhar Hospitalised: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS में कराया गया भर्ती
Noida Building Collapse: नोएडा फेज-3 में निर्माणाधीन इमारत गिरी, हादसे में घायल दो लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
\