Army Day 2021 Gallantry Awards: देश के दुश्मनों के खिलाफ अदम्य साहस दिखाने वाले 15 जवान सेना मेडल से सम्मानित, यहां देखें उन वीर सपूतों के नाम
भारत के गौरव यानी भारतीय थल सेना आज (15 जनवरी) अपना 73वां सेना दिवस (आर्मी डे) मना रही है. इस मौके पर देश की आन, बान, शान के आड़े आने वालो के खिलाफ अदम्य साहस दिखाने वाले 15 वीर जवानों को सेना मेडल से सम्मानित किया गया. 15 में से पांच जवानों को मरणोपरांत यह सम्मान प्राप्त हुआ है.
Army Day 2021: भारत के गौरव यानी भारतीय थल सेना आज (15 जनवरी) अपना 73वां सेना दिवस (आर्मी डे) मना रही है. इस मौके पर देश की आन, बान, शान के आड़े आने वालो के खिलाफ अदम्य साहस दिखाने वाले 15 वीर जवानों को सेना मेडल (Sena Medal) से सम्मानित किया गया. 15 में से पांच जवानों को मरणोपरांत यह सम्मान प्राप्त हुआ है. Army Day 2021: जांबाज रणबांकुरों के अदम्य साहस, वीरता, शौर्य और शहादत पर गर्व का दिन है सेना दिवस- जानिए इसका महत्त्व
सेना दिवस 2021 की परेड दिल्ली छावनी (Delhi Cantonment) के करियप्पा ग्राउंड (Cariappa Ground) में आयोजित की गई थी. सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) परेड के समीक्षा अधिकारी थे. जनरल नरवणे ने देश की रक्षा के मकसद से चलाये गए अभियानों में बहादुरी का प्रदर्शन करने के लिए 15 सैनिकों को वीरता पुरस्कार नवाजा.
सेना दिवस के मौके पर 15 में से पांच जवानों को मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया. 19 राष्ट्रीय राइफल्स (इंजीनियर्स) के मेजर केतन शर्मा को 16 जून, 2019 को जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अनुकरणीय साहस दिखाने के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया और दुश्मन द्वारा लगातार गोलीबारी के कारण गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद एक सहयोगी की जान भी बचाई. बाद में यह वीर जवान शहीद हो गया.
वहीं इसके अलावा पांचवीं बटालियन लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट के नायब सूबेदार त्सवांग गालशान को भी अपनी जान की परवाह न करते हुए सियाचिन ग्लेशियर की कंसिंग पोस्ट के पास हिमस्खलन में फंसे एक सैनिक की जान बचाने के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने 30 नवंबर, 2019 को शहादत प्राप्त की.
इसके अलावा 34 बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स (जाट रेजिमेंट) के सिपाही रामबीर को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जाएगा. जबकि 10 पैरा (विशेष बल) के नायक संदीप सिंह को भी मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट से चार बटालियन के ग्रेनेडियर हरि भाकर के परिजनों को भी मरणोपरांत सेना मेडल प्रदान किया जाएगा.
वहीं पैराशूट रेजिमेंट (स्पेशल फोर्सेज) से चार बटालियन के मेजर अर्चित गोस्वामी, 34 बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर सचिन अंदोत्रा जैसे अन्य कई वीर सैनिकों को सेना मेडल से नवाजा जाएगा. देश की रक्षा करते हुए जवानों द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस पर सेना मेडल सम्मान के तौर पर दिया जाता है.
उल्लेखनीय है कि भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर से 1949 में तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल केएम करिअप्पा ने भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभालने की याद में प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. (एजेंसी इनपुट के साथ)