सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाक को कड़े शब्दों में चेताया, कहा-सुधर जाओ , नहीं तो हमारे पास दूसरे विकल्प भी तैयार
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अपनी हरकतों से बाज आए वरना हमारी सेना के पास अन्य विकल्प भी हैं. जनरल रावत ने कहा "पाकिस्तान को यह अच्छी तरह पता है कि वह कभी अपने इरादों में सफल नहीं हो सकता.
नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अपनी हरकतों से बाज आए वरना हमारी सेना के पास अन्य विकल्प भी हैं. जनरल रावत ने कहा "पाकिस्तान को यह अच्छी तरह पता है कि वह कभी अपने इरादों में सफल नहीं हो सकता, इसलिए वह आतंक के माध्यम से उकसाने की कोशिश करता है. वे कश्मीर में विकास को अवरूद्ध करना चाहते हैं लेकिन भारतीय राज्य हर चीज का मुकाबला करने में समर्थ है." आर्मी चीफ शनिवार को इन्फ्रैंटी दिवस के अवसर पर इंडिया गेट स्थिति अमर जवान ज्योति पहुंचे थे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इसके साथ ही पाक सेना घुसपैठियों की मदद भी करती है. अगर पाकिस्तान भारतीय सेना को मजबूर करेगा तो हम बड़ी कार्रवाई करेंगे. पाक के आतंक को खत्म करने के लिए हम विभिन्न ऑपरेशन को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम हैं. पाकिस्तान: 14 आतंकवादियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई
पत्थरबाजों के साथ हो आतंकियों जैसा सलूक
घाटी में पत्थरबाजी की विकट समस्या पर बोलते हुए जनरल रावत ने कहा कि क्यों ना पत्थरबाजों के साथ भी आतंकवादियों जैसा सलूक हो. पत्थरबाजों के हमले से एक जवान शहीद हो गया और तब भी लोग कहते हैं कि पत्थरबाजों को आतंकियों का सहयोगी (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) न समझा जाए. आर्मी चीफ ने कहा कि पत्थरबाजों के हमले में शहीद हुआ जवान सड़क बना रही बॉर्डर रोड टीम की रक्षा कर रहा था.
बता दें कि गुरुवार को सीमा संगठन (बीआरओ) के काफिले को सुरक्षा प्रदान कर रहे जवान राजेंद्र सिंह पर हमला उस वक्त हुआ, जब काफिला एनएच 44 के पास अनंतनाग बाइपास तिराहे से गुजर रहा था.