Apple Awas Yojana: खुशखबरी! अपने कर्मचारियों के लिए भारत में 78 हजार घर बनाएगी एप्पल, जानें किस एम्पलाई को मिलेगा इस योजना का लाभ?

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple भारत में 78,000 से अधिक मकान बनाने जा रही है. पिछले ढाई साल के अंदर देशभर में 150,000 लोगों को नौकरी देने के बाद, एप्पल अब भारत में चीन और वियतनाम जैसा इंडस्ट्रियल हाउसिंग मॉडल अपनाने की योजना बना रहा है.

Photo- Wikimedia & Pixabay

Apple Awas Yojana: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple भारत में 78,000 से अधिक मकान बनाने जा रही है. पिछले ढाई साल के अंदर देशभर में 150,000 लोगों को नौकरी देने के बाद, एप्पल अब भारत में चीन और वियतनाम जैसा इंडस्ट्रियल हाउसिंग मॉडल अपनाने की योजना बना रहा है.

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरर्स और सप्लायर्स अपने कर्मचारियों को आवासीय सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी में है. ये मकान पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Apple Iphone: एप्पल आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन भारत में करेगी 1.5 अरब डॉलर निवेश

अपने कर्मचारियों को आवास प्रदान करेगी Apple:

Apple के कर्मचारियों के लिए ये कंपनियां बनाएंगी मकान:

बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत 78,000 से अधिक मकान का निर्माण किया जाना है. इनमें सबसे ज्यादा करीब 58,000 मकान तमिलनाडु में तैयार की जाएंगी. इसे बनाने का जिम्मा तमिलनाडु राज्य उद्योग संवर्धन निगम (SIPCOT), टाटा ग्रुप, फॉक्सकॉन, Salcomp और एसपीआर इंडिया को सौंपा गया है.

इन एम्पलाईज को मिलेगा योजना का लाभ:

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य प्रवासी महिला कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करना है. इनमें से अधिकांश की उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच है. क्योंकि, अधिकांश कर्मचारी किराये पर रहते हैं. ऐसे में कंपनी तक पहुंचने के लिए उन्हें बसों में घंटों यात्रा करनी पड़ती है. इससे महिलाओं में सुरक्षा संबंधी समस्याएं भी पैदा होती हैं.

कब तक पूरा होगा Apple Awas Yojana का काम:

इस योजना में केंद्र सरकार भी 10 से 15 फीसदी धनराशि प्रदान करेगी, जबकि शेष फंड राज्य सरकारों और कारोबारियों से आएगा. अधिकारियों के मुताबिक, इन घरों के निर्माण और निजी क्षेत्र को सौंपने का काम 31 मार्च, 2025 तक पूरा हो जाएगा.

Share Now

\