Anti Terrorist Squad: मध्य प्रदेश के खंडवा में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने दो लोगों को हिरासत में लिया

मध्य प्रदेश के खंडवा के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने छापा मारकर दो लोगों को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई खंडवा के गुलमोहर कॉलोनी ओर सलूजा कॉलोनी क्षेत्र में की गई.

Photo Credit: File

Anti Terrorist Squad:  मध्य प्रदेश के खंडवा के एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने छापा मारकर दो लोगों को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई खंडवा के गुलमोहर कॉलोनी ओर सलूजा कॉलोनी क्षेत्र में की गई. बताया जा रहा है कि दो युवकों में से एक नाबालिग है. एटीएस ने यह कार्रवाई गुरुवार की सुबह की. कार्रवाई के चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फिलहाल एटीएस द्वारा किस मामले में इन्हें पकड़ा गया है, यह स्पष्ट नहीं है. माना जा रहा है कि इसके तार कोलकाता के आतंकी मामले से जुड़े हो सकते हैं. लगभग एक साल पहले एटीएस ने इस सिलसिले में शहर के खानशाहवली क्षेत्र से रकीब नामक युवक को पकड़ा था.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिन दो लोगों को एटीएस ने पकड़ा है, उनका संपर्क रकीब से होना बताया जा रहा है. खंडवा के पंधाना रोड स्थित सलूजा और गुलमोहर कॉलोनी से गुरुवार सुबह करीब चार बजे एटीएस की टीम ने फैजान और एक नाबालिग को पूछताछ के लिए पकड़ा. इस कार्रवाई के दौरान एटीएस के करीब आठ हथियारबंद जवान शामिल थे. दोनों को हिरासत में लेने के बाद टीम बगैर कोई जानकारी दिए उन्हें ले गईं. क्षेत्रवासियों के मुताबिक सुबह चार बजे कुछ लोग गाड़ियों में आए, जिनके चेहरे ढके हुए थे. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जब वह सुबह नमाज के लिए जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोग गाड़ियों से यहां पहुंचे थे. उनमें से कुछ लोग ड्रेस पहने हुए थे और उनके पास हथियार भी थे. उनके साथ कुछ महिलाएं भी थी. यह भी पढ़ें: Bihar: धड़ाधड़ गिर रहे हैं पुल, तेजस्वी यादव बोले- PM मोदी और नीतीश कुमार उपलब्धियों पर एकदम खामोश

वे एक घर में आवाज देकर अंदर गए और फिर पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त कर उनके सभी मोबाइल सहित एक नाबालिग को अपने साथ ले गए. इस मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से मना कर रही है. बता दें कि इंदौर रेंज के आईजी अनुराग भी खंडवा में अपने वार्षिक दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. एनआईए सेंट्रल की जांच एजेंसी है और मध्य प्रदेश में एटीएस की टीम कार्रवाई करती है. अगर वहां से कोई कार्रवाई हुई होगी, तो जानकारी लेकर बताया जाएगा. एटीएस की कार्रवाई के संबंध में इंदौर रेंज के आईजी अनुराग ने बताया कि एटीएस द्वारा खंडवा से दो लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी मिली है. सुरक्षा एजेंसिया अपने स्तर पर कार्रवाई करती रहती हैं. किस सिलसिले में इन्हें पकड़ा है, अभी स्पष्ट नहीं है.

Share Now

संबंधित खबरें

Kolkata Fatafat Result Today: 11 मार्च 2025 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, देखें लेटेस्ट परिणाम kolkata-fatafat-result-today- 11 march 2025-see-latest-result Kolkata Fatafat Result 11 March 2025: कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी का आज यानि 11 मार्च का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. यह लॉटरी गेम अपने तेज परिणामों के लिए काफी लोकप्रिय है. कोलकाता फटाफट एक तेज और आसान लॉटरी गेम है, जो सट्टा मटका की तरह काम करता है. इसमें रोजाना आठ राउंड खेले जाते हैं, और हर राउंड का परिणाम निर्धारित समय पर घोषित किया जाता है. यह गेम पूरी तरह से भाग्य और अनुमान पर आधारित है. ऐसे में यदि आप कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी खेलते हैं तो सोच-समझकर इस खले को खेले या इसमें निवेश करें है. हालांकि इस खेल के प्रति अत्यधिक लत से बचना चाहिए क्योंकि यह जोखिम भरा हो सकता है. कोलकाता फटाफट लॉटरी रिजल्ट, 11 मार्च 2025: Kolkata FF Bazi No. 10:28 AM 11:58 AM 01:28 PM 02:58 PM 04:28 PM 05:58 PM 07:28 PM 08:28 PM Kolkata FF No. Kolkata FF ऐसे करने  रिजल्ट चेक? कोलकाता एफएफ की बाजियों के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट kolkataff.tv और kolkataff.in पर चेक किया जा सकता है. Kolkata FF फटाफट लॉटरी कोलकाता के लोगों के बीच एक रोमांचक और उम्मीद से भरा हुआ खेल है. हर रोज हजारों लोग इसमें अपनी किस्मत आजमाते हैं. क्यों है कोलकाता फटाफट लोकप्रिय? कोलकाता फटाफट गेम पश्चिम बंगाल में बहुत ही लोकप्रिय है, क्योंकि यह इसमें तुरंत परिणाम मिलते हैं. इसके साथ ही, इसमें शामिल जोखिम और बड़ा इनाम इसे और भी रोमांचक बनाते हैं. लोगों को इसमें जीतने का मौका मिलता है, लेकिन साथ ही यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि यह एक सट्टा खेल है और इसके साथ जोखिम जुड़ा होता है. बरतें सावधानी कोलकाता FF लॉटरी एक भाग्य आधारित खेल है, इसलिए इसमें सोच-समझकर निवेश करना जरूरी है. अत्यधिक लत से बचें, क्योंकि यह एक जोखिम भरा खेल हो सकता है. डिस्क्लेमर: लेटेस्टली लॉटरी खेलने का समर्थन या प्रोत्साहन नहीं करता है. सावधान रहें क्यों कि बहुत ज्यादा लॉटरी खेलना लत बन सकता है और इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है.

Kolkata Fatafat Result Today: 11 मार्च 2025 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, यहां देखें 5 राउंड के परिणाम

KKR IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आसान नहीं होगा कोलकाता नाईट राइडर्स का सफ़र, यहां देखिए केकेआर का पूरा शेड्यूल

Amethi Shocker: उत्तर प्रदेश में दबंगों का आतंक! युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा, अमेठी जिले की घटना

\